नई दिल्ली, 7 मई। लोकसभा चुनाव 2024 के तहत तीसरे चरण में मंगलवार को 10 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश (दादरा व नागर हवेली और दमन व दीव) की 93 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया। भारत निर्वाचन आयोग को रात्रि 11.40 बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार कुल 64.4 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई। 2019 के लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 116 सीटों के लिए 68.40% वोटिंग हुई थी। चुनाव आयोग के अनुसार असम में सबसे ज्यादा 81.61% वोट डाले गए जबकि सबसे पीेछे रहा, जहां 57.34 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई।
बिहार में पीठासीन अधिकारी और होमगार्ड जवान की मौत
इस बीच मतदान प्रक्रिया के दौरान पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद के भाजपा उम्मीदवार और TMC समर्थक के बीच झड़प हुई। यूपी के संभल में पुलिस ने लोगों पर लाठीचार्ज किया। इसमें कुछ लोग घायल हो गए। बिहार में वोटिंग के दौरान पीठासीन अधिकारी और होमगार्ड जवान की मौत हो गई। छत्तीसगढ़ के जशपुर में मतदान करने पहुंचे एक बुजुर्ग वोटर की मौत हो गई।
पीएम मोदी सहित कई दिग्गज नेताओं ने डाले वोट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में मतदान किया। उनके अलावा गृह मंत्री अमित शाह, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित कई दिग्गजों ने भी वोट डाला।
Approximate Voter turnout as of 11.40 pm of 3rd phase of #GeneralElections2024 is 64.40 %
You can also watch the approximate updated turnout live on ECI's Voter Turnout Apphttps://t.co/AKgw44yKvk pic.twitter.com/N4B4utjnVh
— Spokesperson ECI (@SpokespersonECI) May 7, 2024
120 महिलाओं सहित 1331 उम्मीदवारों के भाग्य ईवीएम में बंद
निर्वाचन आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि मतदान का समय शाम छह बजे तक निर्धारित था। लेकिन कई मतदान केंद्रों पर उसके बाद भी मतदाताओं की लाइनें देखी गईं। तीसरे चरण की 93 सीटों पर 120 महिलाओं सहित 1331 उम्मीदवारों के भाग्य ईवीएम में बंद हो गए।
अमित शाह सहित कई दिग्गज तीसरे चरण में थे उम्मीदवार
तीसरे चरण के चुनाव पर एक नजर डालें तो गृह मंत्री अमित शाह (गांधीनगर), ज्योतिरादित्य सिंधिया (गुना), मनसुख मांडविया (पोरबंदर), पुरुषोत्तम रूपाला (राजकोट), प्रह्लाद जोशी (धारवाड़) और एसपी सिंह बघेल (आगरा) सहित कई बड़े नेता उम्मीदवार थे। 8.39 करोड़ महिलाओं सहित कम से कम 17.24 करोड़ लोग मतदान करने के लिए पात्र थे और इस निमित्त 1.85 लाख मतदान केंद्रों पर 18.5 लाख कर्मी तैनात किए गए थे।
20 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की 283 सीटों पर हो चुका है मतदान
चुनाव आयोग के अनुसार तीन चरणों के साथ अब तक 20 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों की 283 यानी आधे से ज्यादा सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है। पहले दोनों चरणों में 2019 के मुकाबले कम मतदान हुआ था। पहले चरण में 66.14% और दूसरे चरण में 66.71% वोटिंग हुई थी। चौथे, पांचवें, छठे और सातवें चरण के चुनाव क्रमश: 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को होंगे। मतगणना चार जून को होगी।