Site icon Revoi.in

लोकसभा चुनाव : सातवें व अंतिम चरण में 61.63 फीसदी मतदान, बंगाल में सर्वाधिक 73.36 फीसदी वोटिंग, बिहार फिसड्डी

Social Share

नई दिल्ली, 1 जून। लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में सात राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश की 57 लोकसभा सीटों पर शनिवार शाम मतदान समाप्त हो गया। इस चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 904 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) में बंद होने के साथ ही गत 19 अप्रैल से 543 सीटों के लिए शुरू हुई सात चरणों वाली विश्व की सबसे लंबी मैराथन मतदान प्रक्रिया समाप्त हो गई। अब चार जून को परिणाम घोषित किए जाएंगे। हालांकि सिक्किम व अरुणाचल प्रदेश विधानसभाओं के चुनाव परिणाम रविवार को ही घोषित कर दिए जाएंगे।

भारत निर्वाचन आयोग (ECI) की ओर से जारी प्रेस नोट में बताया गया कि शनिवार को रात्रि 11.45 बजे तक उपलब्ध नवीनतम आंकड़ों के अनुसार अनुमानित मतदान 61.63 प्रतिशत रहा। निर्वाचन आयोग ने यह भी कहा कि मतदान पार्टियों के लौटने के साथ फील्ड स्तर के अधिकारियों द्वारा मतदान प्रतिशत का आंकड़ा बाद में अपडेट किया जाता रहेगा।

बिहार में सबसे कम 51.92 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई

निर्वाचन आयोग के नवीनतम आंकड़ों पर गौर करें तो यह लगातार तीसरा चरण था, जिसमें पश्चिम बंगाल मतदान प्रतिशत में सबसे आगे रहा। संदेशखाली सहित कुछ जगहों पर हिंसा की खबरों के बीच बंगाल में सर्वाधिक 73.36 फीसदी मतदान दर्ज किया गया तो बिहार फिसड्डी रहा, जहां सबसे कम 51.92 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई।

अन्य राज्यों की बात करें तो चंडीगढ़ में 67.90 प्रतिशत, हिमाचल प्रदेश में 69.67 प्रतिशत, झारखंड में 70.66 प्रतिशत, ओडिशा में 70.67 प्रतिशत, पंजाब में 58.33 प्रतिशत और उत्तर प्रदेश में 55.59 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं ओडिशा राज्य विधानसभा की शेष 42 सीटों के लिए भी मतदान समाप्त हो गया। यहां 62.66 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा की 6 सीटों पर उपचुनाव भी संपन्न

अंतिम चरण में आज पंजाब की सभी 13, हिमाचल प्रदेश की चार, पश्चिम बंगाल की नौ, बिहार की आठ, यूपी की 13, ओडिशा की छह, झारखंड की तीन और केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ की एक सीट पर मतदान पूरा हो गया। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की छह सीटों – धर्मशाला, बारासर, लाहौल व स्पीति, गैग्रेट, सुजानपुर और कुटलेहर पर भी उपचुनाव समाप्त हो गया।