Site icon hindi.revoi.in

लोकसभा चुनाव : छठे चरण में 61.2 फीसदी मतदान, बंगाल में सर्वाधिक 79.47 फीसदी वोटिंग, उत्तर प्रदेश फिसड्डी

Social Share

नई दिल्ली, 25 मई। लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में शनिवार को छह राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों की 58 लोकसभा सीटों पर 61.20 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) की ओर से जारी प्रेस नोट में बताया गया कि रात्रि 11.45 बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार यह अनुमानित मत प्रतिशत है। निर्वाचन आयोग ने यह भी कहा कि मतदान पार्टियों के लौटने के साथ फील्ड स्तर के अधिकारियों द्वारा मतदान प्रतिशत का आंकड़ा बाद में अपडेट किया जाता रहेगा।

यूपी की 14 सीटों पर सबसे कम 54.03 प्रतिशत वोटिंग

फिलहाल निर्वाचन आओग के आंकड़ों पर गौर करें तो पांचवें चरण की भांति आज भी पश्चिम बंगाल ने सुबह से जो बढ़त ली तो वह अंत तक तक कायम रही। राज्य में कुछ जगहों पर हिंसा की खबरों के बीच सबसे अधिक 79.47 फीसदी मतदान दर्ज किया गया तो उत्तर प्रदेश फिसड्डी रहा, जहां कुल 14 सीटों पर सबसे कम 54.03 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई।

देश के कुछ हिस्सों में गर्म मौसम के बावजूद, मतदाताओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आई और वे अपना वोट डालने के लिए धैर्यपूर्वक कतार में खड़े देखे गए। मतदान समाप्ति के निर्धारित समय तक कुछ मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में मतदाता कतार में थे।

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग-राजौरी संसदीय क्षेत्र में 54.30 फीसदी मतदान

आम चुनाव 2024 का सर्वाधिक उल्लेखनीय पहलू यह रहा है कि जम्मू-कश्मीर में मतदान के पिछले कई दशकों के रिकॉर्ड टूट गए हैं। आज अनंतनाग-राजौरी संसदीय क्षेत्र में भी मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा और अंतिम उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार वहां 54.30 प्रतिशत मतदान हुआ। इस प्रकार देखें तो केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में घाटी के तीन संसदीय क्षेत्रों – श्रीनगर (38.49 प्रतिशत), बारामूला (59.1 प्रतिशत) और आज अनंतनाग-राजौरी (54.30 प्रतिशत) में हुए मतदान का प्रतिशत कई दशकों में सबसे अधिक है।

रात्रि 11.45 बजे तक विभिन्न राज्यों में अनुमानित मत प्रतिशत

छठे चरण में कुल 889 उम्मीदवारों ने की जोर आजमाइश

छठे चरण में कुल 889 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। इनमें बिहार की आठ सीटों के लिए 86, हरियाणा की 10 सीटों के लिए 223, जम्मू-कश्मीर की एक सीट (राजौरी-अनंतनाग) के लिए 20, झारखंड की चार सीटों के लिए 93, दिल्ली की सभी सात सीटों के लिए 162, ओडिशा की छह सीटों के लिए 64, उत्तर प्रदेश की 14 सीटों के लिए 162 और पश्चिम बंगाल की आठ सीटों के लिए 69 उम्मीदवारों ने जोर आजमाइश की। लोकसभा के साथ ओडिशा विधानसभा की 42 सीटों पर भी वोटिंग हुई।

इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

छठे चरण में कुछ केंद्रीय मंत्रियों सहित कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी। इनमें धर्मेंद्र प्रधान, राव इंद्रजीत सिंह और कृष्णपाल गुर्जर के अलावा मेनका गांधी, संबित पात्रा, मनोहर लाल खट्टर, मनोज तिवारी, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस नेता राज बब्बर और कन्हैया कुमार शामिल हैं।

Exit mobile version