मोरबी (गुजरात), 30 अक्टूबर। गुजरात के मोरबी में रविवार शाम को मच्छु नदी पर स्थित केबल पुल टूटने से हुए हादसे में अंतिम समाचार मिलने तक 60 लोगों की मौत हो चुकी थी। रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी मौके पर पहुंच रहीं हैं। करीब 100 साल पुराने पुल की कुछ दिन पहले ही मरम्मत कराई गई थी। मरम्मत के बाद पांच दिन पहले ही इसे आम जनता के लिए फिर से खोला गया था।
हादसे के वक्त 400-500 लोग पुल पर मौजूद थे
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त 400 से 500 लोग पुल पर मौजूद थे। पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया ने कहा कि अब तक मरने वालों की संख्या 60 के आसपास है और यह संख्या और अधिक हो सकती है। वर्तमान में बचाव अभियान जारी है और कई लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
गुजरात सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों के 4-4 लाख रुपये की मदद
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिवार के लिए 4-4 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने का एलान किया है। सीएम ने अपने सभी कार्यक्रम रद कर दिए हैं और मौके पर पहुंच रहे हैं।
पीएम मोदी ने सीएम से की बात, मुआवजे का भी किया एलान
उधर प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री और अन्य अधिकारियों ने मोरबी में हुई दुर्घटना के संबंध में बात की है। उन्होंने बचाव अभियान के लिए टीमों को तत्काल जुटाने, स्थिति की बारीकी से और लगातार निगरानी करने और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद देने को कहा है। उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी आज ही दिन में गुजरात दौरे पर पहुंचे थे।
इसके साथ ही पीएम मोदी ने मोरबी हादसे में जान गंवाने वालों में से प्रत्येक के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
गृह मंत्री अमित शाह ने जताया दुख
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘मोरबी में हुए हादसे से अत्यंत दुखी हूं। इस विषय में मैंने गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी व अन्य अधिकारियों से बात की है। स्थानीय प्रशासन पूरी तत्परता से राहत कार्य में लगा है, एनडीआरएफ टीम भी शीघ्र घटनास्थल पर पहुंच रही है। प्रशासन को घायलों को तुरंत इलाज देने के निर्देश दिए हैं।’
वहीं, मोरबी के विधायक और राज्य मंत्री बृजेश मेरजा ने कहा कि पुल गिरने से कई लोग नदी में गिर गए। बचाव अभियान जारी है। ऐसी खबरें हैं कि कई लोग घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब यह पुल टूटा, उस वक्त झूलते पुल पर कई महिलाएं और बच्चे थे।