विजयवाड़ा, 14 अप्रैल। आंध्र प्रदेश में एलुरु जिले के अक्किरेड्डीगुडेम स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में बुधवार को मध्यरात्रि के करीब गैस रिसाव से विस्फोट के बाद आग लग गई। इस हादसे में छह श्रमिकों की मौत हो गई और 13 लोग झुलस गए। इनमें कई की हालत गंभीर बनी हुई है।
नाइट्रिक एसिड और मोनोमिथाइल गैस के रिसाव से हुआ भयावह हादसा
एलुरु के पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने बताया कि नाइट्रिक एसिड और मोनोमिथाइल गैस के रिसाव के बाद यह भयावह हादसा हुआ। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। हालांकि तात्कालिक तौर पर यह पता नहीं चल पाया है कि इतना बड़ा हादसा रिएक्टर में
धमाके के वक्त फैक्ट्री में लगभग 150 लोग थे
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुस्नूर जोन में स्थित पोरस लैब की यूनिट 4 में पहले ब्लास्ट हुआ, इसके बाद भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। फैक्ट्री में उस समय करीब 150 लोग काम कर रहे थे। आनन-फानन में पुलिस के साथ दमकल विभाग को भी इसकी सूचना दे दी गई। पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घायलों को नुज्विड के जीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए विजयवाड़ा रेफर किया गया है।
मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने की मुआवजे की घोषणा
इस बीच आंध्र प्रदेश के राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन व मुख्यमंत्री वाई. एस. जगनमोहन रेड्डी ने हादसे पर शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घायलों को पूर्ण चिकित्सा सहायता मुहैया कराने के निर्देश देने के साथ मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपये देने का एलान किया है। इसके अलावा जो लोग गंभीर रूप से घायल हुए है, उन्हें पांच लाख रुपये और मामूली रूप से झुलसे लोगों को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है।
मृतकों में 4 श्रमिक बिहार के नालंदा जिले के निवासी थे
हादसे में मृत श्रमिकों की शिनाख्त कर ली गई है। उनमें चार श्रमिक – सुभाष रविदास, मनोज कुमार, अवधेश रविदास और कारू रविदास बिहार के सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के निवासी थे। बिहार का ही मुनारक पासवान भी हादसे में घायल हुआ है।