Site icon hindi.revoi.in

बिहार में पलक झपकते ही परिवार के 6 लोगों की मौत, महाकुंभ से स्नान कर लौटते समय हुआ हादसा

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

आरा, 21 फरवरी। बिहार के भोजपुर जिले में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के आर-मोहनियां राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुल्हनगंज बाजार के निकट आज सुबह तेज रफ्तार कार के खड़े ट्रक से टकराने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि प्रयागराज में महाकुंभ से स्नान कर लोग कार से लौट रहे थे। तेज रफ्तार कार दुल्हनगंज बाजार में पेट्रोल पंप के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहले से खड़े एक ट्रक से टकरा गई।

इस दुर्घटना में कार पर सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सभी मृतक पटना के रहने वाले थे और महाकुंभ में स्नान करने के लिए गुरुवार को निकले थे। मृतकों के बारे विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है। घटना कारण कार चालक को नींद आना बताया का रहा है।

भोजपुर पुलिस का कहना है कि सभी लोग प्रयागराज से बेलेनो कार से लौट रहे थे। भोजपुर में एनएच पर कार खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। सभी लोग पटना के जक्कनपुर के रहने वाले थे। इनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजन ने बताया कि सभी गुरुवार को पटना से महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए थे। लौटने के दौरान हादसा हुआ।

टक्कर की गूंज 200 मीटर तक सुनाई दी
वहीं हादसे के बाद स्थानीय लोगों का कहना है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसकी गूंज करीब 200 मीटर तक सुनाई दी। हमलोग फौरन वहां पहुंचे तो देखा कि कार ट्रक के परखच्चे उड़ गए। देखते ही देखते कार के अंदर फंसे छह लोगों ने दम तोड़ दिया। इधर, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Exit mobile version