अमहदाबाद, 6 सितम्बर। गुजरात के पंचमहल जिले में प्रसिद्ध तीर्थस्थल पावागढ़ शक्तिपीठ में शनिवार को बड़ा हादसा हुआ, जब कंस्ट्रक्शन का सामान ले जाने वाले मालवाहक रोपवे का तार टूट गया और ट्रॉली गिरने छह लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो लिफ्ट ऑपरेटर, दो मजदूर और दो अन्य लोग शामिल है। अपराह्न करीब तीन बजे हुई इस घटना से पावागढ़ क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
केबल टूटने से ट्रॉली पहाड़ी से नीचे जा गिरी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जांच के आदेश दे दिए गए हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि सुरक्षा संबंधी चूक के कारण केबल टूट गई। अधिकारियों से बताया कि ट्राली का उपयोग सामान ले जाने के लिए किया जा रहा था, तभी केबल टूट गई, जिससे ट्रॉली पहाड़ी से नीचे गिर गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मांचा से निज मंदिर तक निर्माण सामग्री पहुंचाने के लिए यह रोपवे चलाया जा रहा था। अचानक इसका तार टूट गया और ट्रॉली में सवार लोग नीचे गिर पड़े। घटना इतनी अचानक हुई कि किसी को संभलने तक का मौका नहीं मिला।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई। पावागढ़ के एसपी हरेश दूधात के अनुसार शुरुआती जांच में छह लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। सभी शवों को अस्पताल भेजा गया है और आगे की जांच की जा रही है।
800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है मंदिर
रोप वे का वायर जिस खंभे से जुडा था, वह भी आधा झुक गया। पावागढ़ मंदिर लगभग 800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। सरकार के प्रवक्ता ऋषिकेश पटेल ने कहा, ‘वहां दो रोपवे थे – एक सामान ढोने के लिए और दूसरा यात्रियों के लिए। सामान ढोने वाले रोपवे की वायर टूट गई है। कलेक्टर ने घटना की जांच के लिए समिति गठित की है। हम प्राथमिक रिपोर्ट का इंतजार करेंगे, जिसके आधार पर सरकार काररवाई करेगी।’
यात्रियों के लिए चलने वाले रोपवे का संचालन भी रोका गया
वहीं प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से यात्रियों के लिए चलने वाले रोपवे का संचालन भी रोक दिया है। फिलहाल यह आदेश अगली सूचना तक लागू रहेगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस हादसे के बाद वो बुरी तरह से डरे हुए हैं।
रोजाना हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं पावागढ़
उल्लेखनीय है कि पावागढ़ एक बड़ा तीर्थस्थल है, जहां रोजाना हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। हादसे के बाद यहां आने वाले लोगों में भय का माहौल है। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि हादसे की पूरी जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ काररवाई की जाएगी।

