Site icon hindi.revoi.in

मेरठ में हादसा : कोल्ड स्टोरेज की दीवार गिरने से 6 की मौत, कई लोग दबे

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मेरठ, 24 फरवरी। पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में शुक्रवार की दोपहर बड़ा हादसा हो गया, जब दौराला स्थित एक कोल्ड स्टोरेज की दीवार गिरने से छह लोगों की मौत हो गई और लगभग दो दर्जन लोग मलबे में दब गए।

हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन की टीमें बचाव और राहत के लिए तत्काल पहुंचीं। एनडीआरएफ को भी बुलाया गया। सरधना एसडीएम, डीएम, एसएसपी, कमिश्नर आदि अधिकारियों की निगरानी में समाचार देने तक 10 लोगों को मलबे से निकाला जा चुका था।

सीएम योगी ने भी हादसे का संज्ञान लिया है और मारे गए लोगों के प्रति दुख जताते हुए अधिकारियों को बचाव और राहत कार्य का निर्देश दिया है। साथ ही किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत दी है।

हादसे के बाद अमोनिया गैस का भी रिसाव शुरू हो गया था

अधिकारियों का कहना है कि हादसे के बाद अमोनिया गैस का भी रिसाव शुरू हो गया था। उसे फिलहाल रोक दिया गया है। यहां पर निर्माण कार्य भी चल रहा था। प्रथमदृष्टया निर्माण कार्य को ही हादसे का कारण बताया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि 25 से 30 मजदूर यहां पर काम कर रहे थे। संभावना है कि कुछ मजदूर भागे भी हैं।

Exit mobile version