Site icon hindi.revoi.in

तमिलनाडु : चेंगलपट्टू में भीषण सड़क हादसा, लॉरी से बस की टक्कर में 6 की मौत, 10 लोग घायल

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

चेन्नई, 8 जुलाई। तमिलनाडु के चेंगलपट्टू जिले में शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जब तेज रफ्तार बस रास्ते में खड़ी एक मालवाहक लॉरी से टकरा गई। इस हादसे में दो महिलाओं सहित छह यात्रियों की मौत हो गई और कम से कम 10  लोग घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि चेन्नई से चिदंबरम जा रही तमिलनाडु राज्य सड़क परिवहन निगम (टीएमएसटीसी) की बस चेन्नई-तिरुचिरापल्ली राजमार्ग पर मदुरंतकम के पास एक कंटेनर ट्रक से जा भिड़ी। चेंगलपट्टू जिले के एक पुलिस अधिकारी ने  बताया कि हादसे में कम से कम 10 लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। दुर्घटना की जांच जारी है।

पीएम मोदी और राज्यपाल आरएन रवि ने जताया शोक

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे को लेकर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘चेंगलपट्टू में सड़क दुर्घटना में लोगों की जान जाने से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

वहीं, राज्यपाल आर.एन. रवि ने चेंगलपट्टू जिले में सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रत्येक शोक संतप्त परिवार को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने भी इस हादसे पर गहरा दुख जताया। उन्होंने प्रत्येक शोक संतप्त परिवार को मुख्यमंत्री जन राहत कोष से पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

स्टालिन ने घायल लोगों की जान बचाने वालों को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इसके साथ ही सड़क दुर्घटना के शिकार हुए लोगों की जान बचाने वालों को नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र देने की घोषणा की है। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि लोगों की दुर्घटना के दौरान मदद करने वालों को प्रशंसा प्रमाण पत्र और 5,000 रुपये का नकद ईनाम दिया जाएगा।

Exit mobile version