कोलकाता, 30 अप्रैल। पश्चिम बंगाल की बशीरहाट लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी रेखा पात्रा की सुरक्षा बढ़ाई गई। संदेशखाली पीड़िता को गृह मंत्रालय ने एक्स कैटेगरी की सुरक्षा दी गई। भाजपा उम्मीदवारों की सुरक्षा को लेकर आईबी ने एक रिपोर्ट दी थी, जिसके आधार पर गृह मंत्रालय ने संदेशखाली सहित 5 उम्मीदवारों को एक्स कैटगरी की सुरक्षा मुहैया कराई गई। इन सभी की सुरक्षा में सीआईएसएफ के जवान तैनात किए जाएंगे।
- इन लोकसभा उम्मीदवारों को मिली एक्स कैटगरी की सुरक्षा
बशीरहाट से उम्मीदवार रेखा पात्रा को X कैटेगरी की सुरक्षा।
झारग्राम से उम्मीदवार प्रनत टुडू X कैटेगरी की सुरक्षा।
रायगंज से उम्मीदवार कार्तिक पॉल Y कैटेगरी की सुरक्षा।
बहरामपुर से उम्मीदवार निर्मल साहा X कैटेगरी सुरक्षा।
जयनगर से कैंडिडेट अशोक कंडारी को X कैटेगरी सुरक्षा।
मथुरापुर से प्रत्याशी अशोक पुरकैत को X कैटेगरी की सुरक्षा दी है।
- संदेशखाली का मुख्य आरोपित जेल में बंद
रेखा पात्र ने संदेशखाली में तृणमूल के पूर्व नेता शाहजहां शेख पर महिलाओं से यौन उत्पीड़न और जमीन कब्जाने का आरोप लगाया था। इसके बाद ही जांच शुरू हुई थी। बता दें कि संदेशखाली केस का मुख्य आरोपित शाहजहां शेख जेल में बंद है। वहीं कोलकाता हाई कोर्ट ने संदेशखाली मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए। लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान भाजपा इस मामले को लेकर ममता सरकार के घेर रही है।