Site icon hindi.revoi.in

राजस्थान : उदयपुर में एक घर से मिलीं 6 लाशें, पत्नी और 4 बेटों को फंदे से लटकाया, फिर खुद भी झूल गया फांसी

Social Share

उदयपुर, 21 नवम्बर। राजस्थान में उदयपुर के एक गांव में सोमवार सुबह एक ही परिवार के छह लोगों की मौत की खबर से हड़कंप मच गया। पति-पत्नी और उनके चार बेटे अपने ही घर में फांसी के फंदे पर लटके मिले। मौके पर पहुंची पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है। लाशों को उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। यह घटना उदयपुर में गोगुंदा थाना क्षेत्र की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, झाड़ोली पंचायत के गोल नेड़ी गांव में प्रकाश प्रजापत (30), पत्नी दुर्गा बाई (27) और चार मासूम बेटे सोमवार को अपने आधे पक्के व आधे कच्चे मकान में फांसी के फंदे पर लटके हुए मिले। इन चारों बेटों में सबसे बड़ा बेटा आठ वर्ष का था जबकि अन्य बेटों की उम्र क्रमशः पांच, तीन और दो वर्ष थी। मृतक के भाई को सबसे पहले इस वारदात की जानकारी मिली और उसने ही पुलिस और गांववालों को सूचना दी।

बताया जा रहा है कि प्रकाश ने अपनी पत्नी और चार बेटों की को फांसी के फंदे पर लटकाने के बाद खुद भी खुद भी खुदकुशी कर ली। सुबह जब परिवार के अन्य सदस्यों को पता चला तो आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। झाड़ोली पंचायत के सरपंच पदमाराम ने बताया कि वह पूर्वाह्न करीब साढ़े नौ बजे पंचायत मुख्यालय पर आए तो कुछ लोगों ने बताया कि नेड़ी गांव में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई।

नवरात्रि के बाद से काम पर नहीं गया था प्रकाश

गांव वालों का कहना है कि प्रकाश कमाने के लिए बाहर जाता था। नवरात्रि पर वह घर लौटा था, उसके बाद वह बाहर नहीं गया। परिवार में झगड़े के बारे में भी किसी को कोई खबर नहीं है। पुलिस के अनुसार, दोपहर तक पोस्टमॉर्टम होगा। इसके बाद ही अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Exit mobile version