Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली में मंकीपॉक्स का 5वां केस मिला, अफ्रीकी मूल की युवती संक्रमित

Social Share

नई दिल्ली, 13 अगस्त। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंकीपॉक्स का पांचवां केस सामने आया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार दक्षिणी दिल्ली में रहने वाली 22 वर्षीया अफ्रीकी युवती शुक्रवार को संक्रमित पाई गई है।

युवती ने एक माह पूर्व नाइजीरिया की यात्रा की थी

प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती ने एक माह पूर्व नाइजीरिया की यात्रा की थी। दिल्ली स्थित लोक नायक जयप्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार महिला के जूनोटिक वायरस मंकीपॉक्स से संक्रमित होने की पुष्टि की है।

एलएनजेपी में 4 मरीजों का इलाज जारी, एक मरीज को मिली छुट्टी

डॉ.सुरेश कुमार ने कहा कि एक मरीज को एलएनजेपी में भर्ती कराया गया था और उसके नमूने में मंकीपॉक्स के लिए सकारात्मक परीक्षण किया गया था। फिलहाल चार मरीज भर्ती हैं और एक को छुट्टी दे दी गई है। यहां अब तक कुल पांच मामले सामने आए हैं। डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है।

24 घंटे के भीतर देश में कोरोना के 15,815 नए मामले दर्ज

इस बीच देश में कोरोना संक्रमण की उपस्थिति लगातार बनी हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान 15,815 नए संक्रमितो की पुष्टि हुई है। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर जहां 4,42,39,372 हो गई है। वहीं शुक्रवार को स्वस्थ हुए 20,018 मरीजों को जोड़ दें तो अब तक कुल 4,35,93,112 लोगों ने कोरोना को मात दी है।

हालांकि, अभी देश में संक्रमण के 1,19,264 सक्रिय मरीज हैं। पिछले 24 घंटे में 68 लोगों की इस संक्रमण से मौत हुई है और अब तक कुल 5,26,996 लोग कोविड-19 संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं। भारत में मौजूदा रिकवरी दर 98.54 फीसदी है तो दैनिक संक्रमण दर 4.36 फीसदी है।

दिल्ली समेत 4 राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज

दिल्ली की बात करें तो पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 2,136 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई। दिल्ली के अलावा कर्नाटक (2,032), महाराष्ट्र (1,975) व केरल (1,120) में भी एक हजार से ज्याद केस मिले हैं। मौत की बात करें तो केरल में सबसे ज्यादा 24, दिल्ली में 10, महाराष्ट्र और कर्नाटक में 5-5 लोगों की कोरोना से मौत दर्ज की गई है।

Exit mobile version