Site icon hindi.revoi.in

भारत में अगले माह 5G सर्विस की होगी शुरुआत, पीएम मोदी एक अक्टूबर को करेंगे लॉन्च

Social Share

नई दिल्ली, 24 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी एक अक्टूबर को भारत में 5G सर्विस लॉन्च करने जा रहे हैं। इस बाबत केंद्र सरकार के राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन ने ट्वीट में कहा कि भारत के डिजिटल परिवर्तन और कनेक्टिविटी को नई ऊंचाइयों पर ले जाते हुए, पीएम मोदी आगामी एक अक्टूबर को इंडिया मोबाइल कांग्रेस में 5G सेवाओं को शुरू करने जा रहे हैं।

रिलायंस जियो जल्द ही देश के 1,000 शहरों में 5जी की कवरेज पूरी करेगा

बिजनेस के परिदृश्य में देखें तो रियालंस जियो का कहना है वह जल्द-से-जल्द देश के 1,000 शहरों में 5जी की कवरेज पूरी करने वाला है। गौरतलब है कि जियो के पास कई तरह के बैंड वाले 5जी के सबसे ज्यादा बैंड्स उपलब्ध हैं क्योंकि जियो ने सबसे ज्यादा स्पेक्ट्रम की बोली लगाई है।

वहीं दूसरे नंबर पर Airtel है और तीसरे नंबर पर वोडाफोन आइडिया है। जियो के नेटवर्क पर 5जी की अच्छी स्पीड मिलने की भी उम्मीद है क्योंकि जियो ने मिड बैंडविद्थ वाले स्पेक्ट्रम को खरीदा है जबकि एयरटेल ने sub-GHz (700 MHz) स्पेक्ट्रम को भी खरीदा है।

Exit mobile version