Site icon Revoi.in

यूपी विधानसभा चुनाव : चौथे चरण में 59.12 फीसदी मतदान, खीरी अव्वल रहा

Social Share

लखनऊ, 23 फरवरी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत बुधवार को चौथे चरण का मतदान कमोबेश शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार नौ जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर 59.12 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई। हालांकि यह अंतिम आंकड़ा नहीं है क्योंकि कुछेक मतदान केंद्रों पर मतदान की निर्धारित अवधि शाम छह बजे के बाद भी वोटिंग जारी थी।

624 प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में कैद

चौथे चरण में पीलीभीत, खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा तथा फतेहपुर जिलों के कुल 2.13 करोड़ मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना था। इनमें लगभग 60 फीसदी मतदाताओं ने 91 महिला प्रत्याशियों सहित कुल 624 उम्मीदवारों की किस्मत इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में लॉक कर दी है।

पहले 4 चरणों में 172 सीटों पर हो चुका है मतदान

देखा जाए तो विधानसभा की कुल 403 में से 172  सीटों के मतदाता चार चरणों (10, 14, 20 व 24 फरवरी) में मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। अब अगले तीन चरणों में 231 सीटों पर क्रमशः 27 फरवरी, तीन मार्च और सात मार्च को मतदान होना है। इनमें पूर्वांचल की ज्यादार सीटें हैं। 10 मार्च को सभी नतीजे घोषित किए जाएंगे।

चौथे चरण का दिलचस्प पहलू यह रहा कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र ‘टेनी’ के निर्वाचन क्षेत्र लखीमपुर खीरी में शाम पांच बजे तक सबसे ज्यादा 62.42 फीसदी मतदान हो चुका था। यह वही क्षेत्र है, जहां पिछले वर्ष तीन अक्टूबर को हुई खूनी हिंसा में चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत के काफी बवाल हुआ था। उस हिंसा में अजय मिश्र का बेटा आशीष मिश्र ‘मोनू’ मुख्य आरोपित है, जिसके वाहन से किसानों को कुचलकर मारने का आरोप है। आशीष हाल ही में जमानत पर छूटा है।

शाम 5 बजे तक जिलावार मतदान प्रतिशत

यूपी चुनाव के चौथे चरण में वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में इन नौ जिलों में कुल 62.69 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं, इसके बाद हुए 2019 के लोकसभा चुनाव में 58.24 फीसदी वोट पड़े थे।

पिछली बार भाजपा ने 50 सीटें जीती थीं

चौथे चरण के मतदान वाली 59 सीटों में 2017 के चुनाव में भाजपा ने 50, सपा ने चार, बसपा और कांग्रेस ने दो दो और अपना दल ने एक सीट जीती थी। इस चरण में योगी सरकार के दो मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इनमें योगी सरकार के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक, लखनऊ कैंट सीट पर और नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन लखनऊ पूर्व सीट पर उम्मीदवार थे।

करहल विधानसभा सीट के बूथ 266 पर शाम 5 बजे तक 73.67 प्रतिशत पुनर्मतदान

इस बीच मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट के बूथ 266 पर शाम पांच बजे तक 73.67 प्रतिशत पुनर्मतदान मतदान हुआ था। गत 20 फरवरी को इस बूथ पर कुल 72.50 फीसदी वोट पड़े थे। गौरतलब है कि भाजपा ने इस बूथ पर सपा पर गड़बड़ी का आरोप लगाया था। करहल सीट पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव और भाजपा सांसद एसपी सिंह बघेल के बीच मुकाबला है।