Site icon Revoi.in

लोकसभा चुनाव : अंतिम चरण में शाम 5 बजे तक 58.34 प्रतिशत वोटिंग, बंगाल फिर सबसे आगे, बिहार फिसड्डी

Social Share

नई दिल्ली, 1 जून। लोकसभा चुनाव के तहत सातवें व अंतिम चरण में शनिवार को शाम पांच बजे तक 58.34 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। इस चरण में केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ व सात राज्यों की कुल 57 सीटों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 904 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) में बंद होनी है। चार जून को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे।

भारत निर्वाचन आयोग (ECI) की ओर से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार अंतिम चरण में शाम पांच बजे तक 49.68 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी। उस दौरान पश्चिम बंगाल 69.89 प्रतिशत मतदान के साथ सबसे आगे रहा। यह लगातार तीसरा चरण रहा, जब बंगाल में सर्वाधिक वोट पड़े जबकि बिहार फिसड्डी रहा, जहां 48.86 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।

शाम पांच बजे तक विभिन्न राज्यों का मतदान प्रतिशत

जेपी नड्डा ने चुनाव आयोग व मतदाताओं को दिया धन्यवाद

इस बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोकसभा चुनाव संपन्न होने पर चुनाव आयोग और देशभर के मतदाताओं को धन्यवाद दिया है। नड्डा ने X पर एक पोस्ट में कहा, ‘दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के सबसे बड़े चुनाव उत्सव का सातवां चरण खत्म हुआ है। इसके सफल आयोजन के लिए मैं चुनाव आयोग का धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने लोकतंत्र के पर्व को अच्छे और पूरी ताकत के साथ अंजाम तक पहुंचाया है। ये दुनिया के लिए देखने वाला दृश्य है कि जिस तरह से चुनाव आयोग इतने बड़े लोकतंत्र में चुनाव का आयोजन कराता है। मैं चुनाव आयोग के लाखों कर्मचारी और सुरक्षाकर्मियों का भी धन्यवाद करता हूं। मैं हमारे मतदाताओं का भी धन्यवाद करता हूं।’