नई दिल्ली, 20 नवम्बर। महाराष्ट्र और झारखंड में बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। महाराष्ट्र में सभी 288 विधानसभा क्षेत्रों में एक ही चरण में मतदान हुआ जबकि झारखंड में दूसरे चरण की 38 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई। पहले चरण में गत 13 नवम्बर को 43 सीटों के लिए मतदान हुआ था।
Thank you voters for your enthusiastic participation in the Jharkhand & Maharashtra Assembly Elections.🌟✨#JharkhandElections2024 #MaharashtraElections2024 #ECI #Elections2024 pic.twitter.com/Yd8JAOMAqq
— Election Commission of India (@ECISVEEP) November 20, 2024
15 विधानसभा व नांदेड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव भी संपन्न
महाराष्ट्र व झारखंड विधानसभा चुनाव के अलावा उत्तर प्रदेश, पंजाब, केरल और उत्तराखंड की 15 विधानसभा सीटों एवं महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव के लिए मतदान कराया गया। विधानसभा उपचुनाव में उत्तर प्रदेश की नौ सीटें, पंजाब की चार सीटें, केरल में एक और उत्तराखंड में एक सीट शामिल हैं। दोनों चरणों में कुल मिलाकर 15 राज्यों के 48 विधानसभा क्षेत्रों और दो संसदीय क्षेत्रों में उपचुनाव हुए हैं। 23 नवम्बर को सभी चुनावों की मतगणना होगी।
मुंबई, पुणे और ठाणे शहरी मतदाताओं का निराशाजनक रिकॉर्ड जारी
भारत निर्वाचन आयोग (ECI) से उपलब्ध आंकड़ों के अऩुसार महाराष्ट्र में शाम पांच बजे तक 58.22 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। इस दौरान महानगरीय मतदाताओं का मतदान के प्रति आलस्य फिर सामने आया। मतदान को आसान बनाने के लिए आयोग द्वारा कई तरह के उपाय किए जाने और प्रेरक अभियानों के बावजूद, महाराष्ट्र के शहरी मतदाताओं ने मुंबई, पुणे और ठाणे जैसे शहरों में कम भागीदारी का निराशाजनक रिकॉर्ड जारी रखा।
गढ़चिरौली में सर्वाधिक 69.63 फीसदी वोटिंग, मुंबई शहर फिसड्डी
वहीं वामपंथी उग्रवाद प्रभावित जिलों ने अपने मताधिकार का जमकर इस्तेमाल किया। उदाहरणस्वरूप गढ़चिरौली 69.63 फीसदी मतदान के साथ 36 जिलों में सबसे आगे रहे जबकि कोल्हापुर (67.07 फीसदी) दूसरे स्थान पर रहा। इसके उलट मायानगरी यानी मुंबई शहर में सबसे कम 49.07 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई जबकि उससे ऊपर ठाणे (49.76 फीसदी) रहा।
झारखंड में दूसरे व अंतिम चरण में 67.59 फीसदी मतदान
उधर झारखंड में दूसरे चरण में शाम पांच बजे तक 67.59 फीसदी मतदान दर्ज किया गया, जो 2019 में शाम पांच बजे तक 67.04 प्रतिशत मतदान से अधिक है। चुनाव आयोग मतदान के आंकड़े रात 11.45 बजे अंतिम रूप से अपडेट करेगा।
अंतिम समय में जामतारा (75.86%) ने पाकुर को पीछे छोड़ा
झारखंड़ के जिन 12 जिलों में मतदान हुआ, उनमें जिलावारा प्रतिशत देखें तो दिनभर आगे रहा पाकुर अंतिम समय में जामतारा से पिछड़ गया, जहां सर्वाधिक 76.16 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई। पाकुर 75.86 फीसदी वोटिंग से दूसरे स्थान पर रहा। इसके उलट स्टील सिटी बोकारो 60.97 फीसदी वोटिंग से फिसड्डी रहा और बोकारो से तनिक ऊपर धनबाद में 63.34 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई।
यूपी में कुछ पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का EC का आदेश
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव आयुक्तद्वय ज्ञानेश कुमार और डॉ. सुखबीर सिंह संधू के साथ मतदान प्रक्रिया के हर पहलू पर कड़ी नजर लगा रखी थी, जिसमें मतदान में भागीदारी बढ़ाने के उपाय भी शामिल थे।
उत्तर प्रदेश में कुछ विधानसभा क्षेत्रों में मनमाने तरीके से जांच करने और मतदाताओं को मतदान करने से रोकने संबंधी शिकायतों का संज्ञान लेते हुए, आयोग ने गहन जांच के बाद मतदाताओं की जांच के संबंध में मानदंडों और दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने के लिए मुरादाबाद, कानपुर और मुजफ्फरनगर में पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का आदेश दिया। राजीव कुमार ने सभी संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों/पुलिस अधीक्षकों और 13 केंद्रीय पर्यवेक्षकों को किसी भी समुदाय के खिलाफ किसी भी तरह के पक्षपात के बिना स्वतंत्र, निष्पक्ष और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया।