Site icon hindi.revoi.in

इजराइल-हमास युद्ध : इजराइली हमलों में अब तक फलस्तीन के 5700 लोगों की मौत, इनमें 2300 नाबालिग

Social Share

रफाह (गाजा पट्टी), 25 अक्टूबर। हमास की ओर से गत सात अक्टूबर को अचानक किए गए हमले के बाद इजराइल ने युद्ध की जो घोषणा की थी, वो थमने का नाम नहीं ले रहा है। इजराइली लड़ाकू विमान गाजा पर लगातार बमबारी कर रहे हैं। गाजा की अधिकतर बड़ी इमारतें जमींदोज हो चुकी हैं और इजराइली लड़ाकू विमानों के हमले से जान-माल की भारी हानि भी हुई है।

बिजली आपूर्ति बाधित हो जाने के कारण चिकित्सकीय सेवाएं ठप

इजराइल ने गाजा पट्टी पर मंगलवार और बुधवार को भी हमले जारी रखे। इन हमलों में बड़ी संख्या में फलस्तीनी मारे गए और बमबारी के कारण हुए नुकसान और बिजली आपूर्ति बाधित हो जाने के कारण चिकित्सकीय सेवाएं ठप रहीं। फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि इजराइली हमलों में अब तक 5,700 फलस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें से 2,300 नाबालिग हैं।

गाजा में इजराइली हवाई हमले रातभर जारी रहे

हमास संचालित गृह मंत्रालय ने बताया है कि गाजा में इजराइली हवाई हमले रातभर जारी रहे। दशकों से जारी इजराइली-फलस्तीनी संघर्ष में बमबारी से मरने वालों की बढ़ती संख्या अप्रत्याशित है और जब इजराइली बल हमास उग्रवादियों का खात्मा करने के लिए टैंक और तोपों के साथ संभावित जमीनी हमले करेंगे तो गाजा में जान-माल का और भारी नुकसान होने की आशंका है।

हमास द्वारा दक्षिणी इजराइल के शहरों में सात अक्टूबर को विनाशकारी हमला किए जाने के बाद से इजराइल ने गाजा की घेराबंदी कर दी है, जिसके कारण 23 लाख लोग भोजन, पानी और दवाइयों की कमी से जूझ रहे हैं। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजराइली हवाई हमलों के कारण मंगलवार को कम से कम 704 लोगों की मौत हो गई, जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं।

इजराइल ने हमास को तबाह करने का संकल्प दोहराया

वहीं इजराइल ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र की एक उच्चस्तरीय बैठक में हमास को तबाह करने का संकल्प दोहराया और संयुक्त राष्ट्र प्रमुख, फलस्तीनियों तथा कई देशों के संघर्ष-विराम के आह्वान को नकार दिया।

हमास का पूरी तरह खात्मा ही उसके हमले के खिलाफ उचित काररवाई होगी

इजराइल के विदेश मंत्री एली कोहेन ने सात अक्टूबर को हमास के अप्रत्याशित हमले के बाद देश से जवाबी काररवाई में ‘संयम बरतने’ की अपील को भी खारिज कर दिया। इजराइल ने साफ कहा है कि हमास का पूरी तरह से खात्मा ही सात अक्टूबर के हमले के खिलाफ उचित काररवाई होगी। इस बीच पूरी दुनिया से युद्ध को रोकने की अपील जारी है।

Exit mobile version