Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली विधानसभा चुनाव : सीएम आतिशी व अलका लांबा सहित 56 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन

Social Share

नई दिल्ली, 14 जनवरी। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बढ़ती सरगर्मियों के बीच दिल्ली की सीएम आतिशी, कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा और सोमनाथ भारती सहित 56 उम्मीदवारों ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया।

अब तक 85 नामांकन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार अब तक 85 नामांकन दाखिल किए जा चुके हैं। इनमें 13 जनवरी को 20 और 10 जनवरी को नौ नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 10 जनवरी से शुरू हुई थी।

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में कालकाजी से मुख्यमंत्री आतिशी और उनकी प्रतिद्वंद्वी अलका लांबा शामिल हैं। साथ ही मालवीय नगर से ‘आप’ विधायक सोमनाथ भारती ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया है।

जीत की हैट्रिक बनाने के लिए तत्पर है सत्तारूढ़ AAP

उल्लेखनीय है कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में पांच फरवरी को मतदान होना है जबकि आठ फरवरी को नतीजे आएंगे। 2015 और 2020 के चुनावों में क्रमशः 67 और 62 सीटों के साथ जीत हासिल करने वाली सत्तारूढ़ AAP ने राजधानी में हैट्रिक बनाने का लक्ष्य रखा है। चुनाव आयोग के अनुसार दिल्ली चुनाव में इस बार कुल 1.55 करोड़ से ज्यादा वोटर्स हैं, जिनमें 83,49,645 पुरुष व 71,73,952 महिला मतदाता हैं। वहीं थर्ड जेंडर की संख्या 1,261 है।

वर्ष 2020 के विधानसभा चुनावों में AAP ने 70 में से 62 सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि भाजपा ने आठ सीटों पर जीत दर्ज की थी। उसके पूर्व 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में ‘आप’ ने प्रचंड बहुमत के साथ 67 सीटें जीती थीं तो भाजपा सिर्फ तीन सीटें जीत सकी थी। वहीं, कांग्रेस इन दोनों चुनावों में अपना खाता तक नहीं खोल पाई थी।

Exit mobile version