Site icon Revoi.in

महाराष्ट्र विधानसभा में फूटा कोरोना बम, दो मंत्रियों समेत 55 लोग संक्रमित

Social Share

मुंबई, 28 दिसंबर। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के तेजी से हो रहे प्रसार के बीच महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र में दो मंत्रियों, हाउस स्टाफ, पुलिसकर्मियों और विधानसभा की कार्यवाही को कवर करने वाले पत्रकारों सहित कम से कम 55 लोगों की जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

राज्य सरकार में मंत्री वर्षा गायकवाड़, केसी पड़वी और भारतीय जनता पार्टी के विधायक समीर मेघे उन लोगों में शामिल हैं, जिनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

वर्षा गायकवाड़ ने ट्वीट करते हुए बताया, ‘आज मुझे पता चला है कि सोमवार शाम लक्षण दिखाई देने के बाद मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकला है। मेरे लक्षण अपेक्षाकृत थोड़े हल्के हैं। मैं ठीक हूं और मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। मेरा आग्रह है कि जो लोग मुझसे पिछले कुछ दिनों में मिले हैं, एहतियातन अपना टेस्ट करा लें।’

विधानसभा का शीत सत्र कोरोना के चलते समाप्त किया गया

दरअसल, सप्ताहांत में सत्र में भाग लेने या कवर करने वालों के लिए एक कोविड टेस्ट शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें 2,300 से अधिक लोगों का कोरोना टेस्ट किया। कोविड-19 मामलों में वृद्धि को देखते हुए विधानसभा के शीत सत्र को घटाकर पांच दिनों का कर दिया गया, जिसे मंगलवार को समाप्त कर दिया गया।

राज्य में सक्रिय मामलों का आंकड़ा फिर 10 हजार के पार

इस बीच राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या सोमवार को एक बार फिर 10,000 का आंकड़ा पार कर गई। कोरोना संक्रमण की वृद्धि को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार की ओर स पूरे महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू भी लगाया गया है।

राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 1,426 नए मामले आए और 21 मरीजों की मौत हो गई। 24 घंटे में 21 मरीजों की मौत हो जाने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,41,454 हो गई और 1426 नए मामले सामने आने से अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,59,314 हो चुकी है। वहीं अब तक ओमिक्रॉन के महाराष्ट्र में सर्वाधिक 167 मामले पाए गए हैं।