Site icon hindi.revoi.in

यूपी में इस वर्ष लगेंगे 52 करोड़ पौधे, सीएम योगी ने अयोध्या से किया मेगा अभियान का शुभारंभ

Social Share

अयोध्या, 9 जुलाई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को एलान किया कि राज्य सरकार इस वर्ष 52 करोड़ पौधे लगाएगी। उन्होंने यह घोषणा रामनगरी अयोध्या में एक राज्यव्यापी मेगा वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत के मौके पर की।

8 वर्षों में 204 करोड़ पौधे लगाए जा चुके,75% से ज्यादा अब भी जीवित

सीएम योगी ने बताया कि पिछले आठ वर्षों में प्रदेश में 204 करोड़ पौधे लगाए जा चुके हैं और उनमें से 75 प्रतिशत से अधिक अब भी जीवित हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में वन क्षेत्र में 5 लाख एकड़ की वृद्धि हुई है। वहीं राज्य द्वारा नियुक्त थर्ड पार्टी एजेंसियों ने भी इस वृध्दि की पुष्टि की है।

उत्तर प्रदेश में वन क्षेत्र में 5 लाख एकड़ की वृद्धि

उन्होंने कहा, ‘इसका मतलब है कि हम लू की लहर से हरियाली की लहर की ओर बढ़ रहे हैं। भविष्य में हम धरती को बचाने में और योगदान दे सकेंगे।’ इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अयोध्या के दशरथ पथ स्थित रामपुर हलवारा गांव में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण किया और एक सेल्फी भी ली।

सीएम ने रामलला के गर्भगृह में आरती की और मंदिर परिसर की परिक्रमा भी

सीएम योगी ने अयोध्या दौरे की शुरुआत संकट मोचन हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना से की। उन्होंने पारंपरिक विधियों से पूजा कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। इसके बाद उन्होंने रामलला के गर्भगृह में आरती की और मंदिर परिसर की परिक्रमा भी की। मुख्यमंत्री ने राम दरबार में भी दर्शन कर प्रार्थना की और मंदिर निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने उन्हें निर्माण कार्य की वर्तमान स्थिति और आगे की योजनाओं की जानकारी दी।

Exit mobile version