Site icon hindi.revoi.in

पश्चिम बंगाल : जलपाईगुड़ी में मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेनों के रूट परिवर्तित

Social Share

कोलकाता, 24 सितम्बर। पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी जिले के न्यू मैनागुड़ी रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह एक खाली मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एनएफआर के अधिकारी ने बताया कि सुबह छह बजकर 20 मिनट पर यह घटना घटी, जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ। इस घटना के बाद कई ट्रेनों के मार्गों में बदलाव किया गया। यह रेलवे मार्ग पूर्वोत्तर राज्यों को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ता है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डिब्बों के पटरी से उतरने के कारण ऊपर लगे बिजली के तार और कुछ खंभे क्षतिग्रस्त हो गए। बेपटरी डिब्बों को पटरी पर चढ़ाने का काम शुरू हो गया है तथा न्यू मैनागुड़ी स्टेशन के रास्ते ट्रेनों की आवाजाही जल्द शुरू हो जाने की संभावना है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं तथा डिब्बों के पटरी से उतर जाने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच करेंगे।

Exit mobile version