Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली : पीतमपुरा में चार मंजिला इमारत में आग लगने से 5 लोग जिंदा जले

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 18 जनवरी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में स्थित चार मंजिला इमारत में भीषण आग लगने से सात लोग झुलस गए, जिनमें पांच लोगों की मौत हो गई। मौके पर दमकल विभाग की आठ गाड़ियों और स्थानीय पुलिस की एक टीम ने बड़ी मशक्कत से आग पर काबू किया।

मृतकों में 3 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिल्डिंग में आग शाम 7.30 बजे के करीब लगी, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। आग बिल्डिंग में पहली और दूसरी मंजिल पर लगी थी। क्षेत्रीय लोगों ने तत्काल दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल की आठ गाड़ियों ने बचाव कार्य शुरू किया। इस दौरान सात लोगों को घर से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल है।

बिल्डिंग में आग लगने का कारण तात्कालिक तौर पर सामने नहीं आया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक शॉट सर्किट या रूम हीटर की वजह से आग लगी होगी। हालांकि, दमकल विभाग ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस बिल्डिंग में कई परिवार रहते हैं। घटना से इलाके में मातम का माहौल है।

गौरतलब है कि गत छह जनवरी की शाम दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में मोदी मिल फ्लाईओवर के पास वन क्षेत्र में भीषण आग लग गई थी। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कुल सात गाड़ियां मौके पर भेजी गईं थीं। फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने बताया कि चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका था।

Exit mobile version