Site icon hindi.revoi.in

छत्तीसगढ़ : सुकमा में जादू-टोना के शक में एक ही परिवार के 5 लोगों की बेरहमी से हत्या

Social Share

सुकमा, 15 सितम्बर। छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल सुकमा जिले के एक गांव में रविवार को जादू-टोना के शक में एक ही परिवार के पांच लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड के आरोप में उसी गांव के पांच लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के अनुसार सुकमा जिले के कोंटा थाना क्षेत्र के एकताल गांव में यह वारदात हुई। मृतकों की पहचान मौसम कन्ना (34), उनकी पत्नी मौसम बीरी, मौसम बुच्चा (34), उनकी पत्नी मौसम अरजो (32) और एक अन्य महिला करका लच्छी (43) के रूप में हुई है। हिरासत में लिए गए आरोपितों में सवलम राजेश (21), सवलम हिडमा, करम सत्यम (35), कुंजम मुकेश (28) और पोडियाम एनका शामिल हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

उल्लेखनीय है कि गत 12 सितम्बर को राज्य के बलोदाबजार जिले के कसडोल थाना क्षेत्र के छरछेद गांव में भी इस तरह की सनसनीखेज वारदात सामने आई थी, जहां जादू-टोना के शक एक ही परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी। मृतकों में दो बहनें, एक भाई और एक बच्चा शामिल था।

पुलिस ने बताया था कि शुरुआती जांच के बाद ऐसा लगता है कि जादू-टोना और अंधविश्वास के चक्कर में इन हत्याओं को अंजाम दिया गया। इस मामले में तीन आरोपितों को हिरासत में लिया गया। मृतकों की पहचान चैतराम, जमुना बाई केवट, यशोदा बाई केवट के रूप में हुई है।

Exit mobile version