बदायूं, 18 फरवरी। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में महाशिवरात्रि पर बड़ा हादसा हो गया, जब कछला में गंगा स्नान करने गए बदायूं मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत एमबीबीएस के पांच छात्र डूब गए। गहरे पानी में डूब रहे छात्रों के शोर मचाने पर गोताखोर गंगा में कूदे और दो छात्रों को बचा लिया, लेकिन तीन छात्र गहरे पानी में समा गए, जिनकी तलाश जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बदायूं मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कर रहे गोरखपुर निवासी प्रमोद, भरतपुर (राजस्थान) निवासी अंकुश, जौनपुर निवासी प्रकाश मौर्य, बलिया के पवन यादव, हाथरस के नवीन सिंघल शनिवार दोपहर कछला गंगा स्नान को गए थे। स्नान करते समय पांचों छात्र गहरे पानी में चले गए।
गोताखोरों ने दो छात्रों को बचाया
शोर मचाने पर घाट पर मौजूद गोताखोरों ने एमबीबीएस तृतीय वर्ष के छात्र प्रमोद और अंकुश को पानी से बाहर निकाला। अंतिम समाचार मिलने तक जौनपुर के प्रकाश मौर्य, बलिया के पवन यादव, हाथरस के नवीन सिंघल की तलाश जारी थी। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा सीओ सिटी आलोक मिश्र, तहसीलदार करण़नवीर सिंह गंगाघाट पहुंचे, जहां गोताखोरों की मदद से गंगा में डूबे छात्रों की तलाश शुरू की गई।