Site icon hindi.revoi.in

लखनऊ में हादसा : तीन मंजिला इमारत ढहने से 5 की मौत, कई अन्य लोगों के दबे होने की आशंका

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

लखनऊ, 7 सितम्बर। उत्तर प्रदेस की राजधानी लखनऊ में शनिवार को हादसा हो गया, जब ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में एक तीन मंजिला इमारत ढह गई, जिसमें दबकर पांच लोगों की मौत हो गए। मलबे में कई अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है। हादसे में इमारत के पास खड़ा एक ट्रक भी चपेट में आ गया।

गोदाम के तौर पर इमारत का इस्तेमाल किया जा रहा था

उत्तर प्रदेश रिलीफ कमिश्नर ऑफिस की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार इस इमारत का इस्तेमाल गोदाम के तौर पर किया जा रहा था। हादसे में घायल 10 लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें अस्पताल भेजा गया है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

वहीं पुलिस सूत्रों के अनुसार सरोजनी नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर में यह हादसा शाम करीब पांच बजे हुआ। इमारत में कुछ निर्माण कार्य चल रहा था। वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। भवन के मलबे में अब भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है।

राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है और बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) के बचाव दल को राहत कार्य में लगाया गया है, जो मलबे में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं।

Exit mobile version