Site icon hindi.revoi.in

नेपाल में हादसे का शिकार हुए विमान में सवार थे 5 भारतीय, सामने आई पहचान

Social Share

काठमांडू, 15 जनवरी। नेपाल में रविवार को पूर्वाह्न पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में सवार 15 विदेशियों में पांच भारतीय नागरिक भी शामिल थे। नेपाल में भारतीय दूतावास ने यह जानकारी दी।

यति एयरलाइंस के एक अधिकारी ने बताया कि विमान में सवार पांच भारतीयों की पहचान अभिषेक कुशवाहा, विशाल शर्मा, अनिल कुमार राजभर, सोनू जायसवाल और संजय जायसवाल के रूप में हुई है। अभी इनकी स्थिति का पता नहीं चला है।

भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, ‘काठमांडू से आ रहा यति एयरलाइंस का एक एटीआर-72 विमान आज पोखरा हवाई अड्डे के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना के अनुसार इस विमान में पांच भारतीय नागरिक भी सवार थे। बचाव अभियान जारी है।’ दूतावास स्थानीय प्राधिकारियों के संपर्क में है और स्थिति पर नजर रख रहा है। एयरलाइंस ने बताया कि कुछ यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

विमान ने काठमांडू से भरी थी उड़ान

नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएन) ने बताया कि यति एयरलाइंस के 9एन-एएनसी एटीआर-72 विमान ने पूर्वाह्न 10 बजकर 33 मिनट पर काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और वह करीब 11 बजे पोखरा हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पोखरा इस हिमालयी देश में एक मशहूर पर्यटक स्थल है। विमान में 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। काठमांडू और पोखरा के बीच उड़ान का समय 25 मिनट है।

पैराग्लाइडिंग गतिविधियों में हिस्सा लेने की योजना बना रहे थे

एक स्थानीय निवासी ने कहा कि रविवार को नेपाल में विमान दुर्घटना में मारे गए पांच भारतीयों में से चार पर्यटन केंद्र पोखरा में पैराग्लाइडिंग गतिविधियों में हिस्सा लेने की योजना बना रहे थे। पांच भारतीय नागरिकों में से चार शुक्रवार को ही भारत से काठमांडू पहुंचे थे। भारतीय दूतावास ने कहा कि वह स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है और स्थिति पर नजर रखे हुए है।

नेपाल में एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा

इस बीच नेपाल सरकार ने विमान हादसे के बाद सोमवार को एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने हादसे के बाद कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई और संबंधित अधिकारियों को युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य चलाने  के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री ने गृह मंत्री रबी लामिछाने के साथ पोखरा भी गए और घटनास्थल का दौरा किया। सरकार ने इस दर्दना विमान हादसे के कारणों की जांच के लिए 5 सदस्यों की एक कमेटी का गठन किया है।

Exit mobile version