Site icon Revoi.in

हॉकी विश्व कप : पूल मुकाबलों के अंतिम दिन 5 हैट्रिक, ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम क्वार्टर फाइनल में

Social Share

राउरकेला, 20 जनवरी। 15वें एफआईएच हॉकी पुरुष विश्व कप में पूल चरण के मुकाबलों के अंतिम दिन शुक्रवार को यहां बिरसामुंडा स्टेडियम में कुल पांच हैट्रिक देखने को मिली और चार मैचों में कुल 38 गोलों की बरसात के बीच विश्व नंबर एक ऑस्ट्रेलिया व गत चैंपियन बेल्जियम ने जहां बड़ी जीत से अपने पूल में शीर्षस्थ रहते हुए सीधे क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया वहीं अर्जेंटीना, फ्रांस, जर्मनी और कोरिया को अंतिम आठ के टिकट के लिए क्रॉसओवर मुकाबले खेलने होंगे।

ऑस्ट्रेलिया की बड़ी जीत में ब्लेक गोवर्स ने हैट्रिक सहित 4 गोल ठोके

मैचों की बात करें तो पूल ए में ऑस्ट्रेलिया ने ब्लेक गोवर्स के हैट्रिक सहित चार गोंलों की मदद से दक्षिण अफ्रीका को जहां 9-2 से हराया वहीं फ्रांस व अर्जेंटीना की टक्कर 5-5 बराबर रही। इस मैच में फ्रांस के लिए विक्टर चार्लेट ने हैट्रिक सहित चार गोल किए तो अर्जेंटीना की ओर से निकोलस डेला टोरे ने तिकड़ी जमाई। दोनों मैचों के परिणाम के बाद ऑस्ट्रेलिया ने जहां अधिकतम सात अंक अर्जित किए वहीं अर्जेंटीना (पांच अंक) व फ्रांस (चार अंक) की टीमें क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं।

बेल्जियम के लिए टॉम बून के नाम तिकड़ी सहित 5 गोल

उधर पूल बी में बेल्जियम ने जापान को 7-1 से शिकस्त दी। विजेता टीम के लिए टॉम बून ने हैट्रिक सहित पांच गोल ठोके। वहीं जर्मनी ने निकलस वेलेन की तिकड़ी की मदद से कोरिया को 7-2 से मात दी।

पूल चरण में टीमों की अंतिम स्थिति

बेल्जियम व जर्मनी ने बराबर सात-सात अंक अर्जित किए। लेकिन बेल्जियम ने बेहतर गोल अंतर के सहारे पूल में पहला स्थान हासिल किया। जर्मनी को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा जबकि कोरियाई टीम (तीन अंक) तीसरे स्थान पर रही।

क्रॉस ओवर में अर्जेंटीना बनाम कोरिया और जर्मनी बनाम फ्रांस

क्रॉसओवर मुकाबलों में सोमवार को जर्मनी (बी2) का सामना फ्रांस (ए3) से होगा जबकि अर्जेंटीना (ए2) की मुलाकात कोरिया (बी) से होगी। इन मैचों की विजेता टीमें क्वार्टर फाइनल लाइनअप पूरी करेंगी।

भारत को क्वार्टर फाइनल में प्रवेश के लिए न्यूजीलैंड पर जीत दर्ज करनी होगी

इस बीच शनिवार को प्रतियोगिता में दूसरा अवकाश दिवस रहेगा। रविवार को भुवनेश्वर में पहले दो क्रॉसओवर मुकाबले खेले जाएंगे। इनमें भारत (डी2) का मुकाबला न्यूजीलैंड (सी3) से होगा जबकि स्पेन (डी3) के सामने मलेशियाई टीम (सी2) होगी। क्रॉसओवर की विजेता टीमें अंतिम आठ का टिकट हासिल करेंगी। नीदरलैंड्स (पूल सी) और इंग्लैंड (पूल डी) अपने पूल में शीर्ष पर रहते हुए पहले ही अंतिम आठ में पहुंच चुके हैं।