मुंबई, 13 फरवरी। मसाला क्रिकेट में दुनिया की सर्वाधिक लोकप्रिय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अन्य प्रस्तावित उपक्रम यानी महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2023 के लिए सोमवार को यहां जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हुई नीलामी में ज्यादातर भारतीय क्रिकेटर मालामाल हो गईं।
आईपीएल की तर्ज पर हुई नीलामी में पांच फ्रेंचाइजी टीमों ने 59 करोड़ 50 लाख रुपये में कुल 87 खिलाड़ियों को खरीदा। तीन टीमों ने 18-18 खिलाड़ी जबकि दो टीमों ने क्रमशः 17 व 16 खिलाड़ियों को खरीदा। इसमें मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, यूपी और गुजरात की फ्रेंचाइजी ने भाग लिया।
From loud cheers to raw emotions! 👏 😊#TeamIndia is following the #WPLAuction closely & how! 👌 👌 pic.twitter.com/mfhNkla0Yn
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 13, 2023
सभी टीमों के पर्स में 12-12 करोड़ रुपये थे। इस तरह 35 लाख रुपये दिल्ली कैपिटल्स, पांच लाख रुपये गुजरात जाएंट्स और 10 लाख रुपये आरसीबी ने बचाए। मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स टीम का पर्स खाली रह गया। यहां तक कि यूपी की टीम 16 और मुंबई 17 खिलाड़ी ही खरीद सकीं।
डब्ल्यूपीएल की सबसे महंगी 5 खिलाड़ी
- स्मृति मंधाना – 3.40 करोड़ रुपये।
- एश्ली गार्डनर – 3.20 करोड़ रुपये।
- नताली स्कीवर – 3.20 करोड़ रुपये।
- दीप्ति शर्मा – 2.60 करोड़ रुपये।
- जेमिमा रॉड्रिग्स – 2.20 करोड़ रुपये।
खास बात तो यह रही स्मृति, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, शेफाली वर्मा, पूजा वस्त्राकर व ऋचा घोष सरीखी खिलाड़ियों ने मौजूदा कप्तान हरमनप्रीत कौर को भी पीछे छोड़ दिया और उनकी काफी ऊंची बोली लगाई गई। पहली बार आयोजित की जानी वाली डब्ल्यूपीएल के लिए भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियंस ने मंधाना से आधी राशि यानी 1.80 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया।
नीलामी के लिए उपलब्ध देश-विदेश की लगभग 400 क्रिकेटरों में सबसे पहली बोली धाकड़ बल्लेबाज स्मृति मंधाना की लगी, जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा तो आलराउंडर दीप्ति शर्मा को यूपी वारियर्स ने 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा।
𝗧𝗵𝗲 𝗛𝗶𝘀𝘁𝗼𝗿𝗶𝗰 𝗠𝗼𝗺𝗲𝗻𝘁 🙌 🙌
🎥 Presenting the Women's Premier League (WPL) Logo 👏 👏#WPLAuction pic.twitter.com/zHxTZ1Pc6z
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 13, 2023
वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स को 2.20 करोड़ रुपये में खरीदा। इसी फ्रेंचाइजी ने युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा को दो करोड़ रुपये में खरीदा। मुंबई इंडियंस ने पूजा वस्त्राकर को 1.90 करोड़ रुपये में खरीदा तो विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 1.90 करोड़ रुपये में खरीदा।
आरसीबी के क्रिकेट निदेशक माइक हेसन ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘हर कोई मंधाना और एलिस पैरी को जानता है, हम कुछ खिलाड़ियों को लेने के लिए प्रतिबद्ध थे। हम इतनी शानदार खिलाड़ियों को खरीदकर काफी खुश हैं। मंधाना, पैरी और सोफी डेविन को टीम में शामिल करना स्वप्निल नतीजा रहा।’ उन्होंने कहा, ‘स्मृति को कप्तानी का काफी अनुभव है और वह भारतीय हालात से काफी परिचित हैं। इसलिए पूरी संभावना है कि वह कप्तान होंगी।’
विदेशी खिलाड़ियों की बात करें तो नीलामी के पहले दौर में आस्ट्रेलिया की ऑफ स्पिन आल राउंडर एश्ली गार्डनर को गौतम अडानी की गुजरात जाएंट्स फ्रेंचाइजी ने 3.20 करोड़ रुपये (386,000 डॉलर) में खरीदा। ऑस्ट्रेलिया की स्टार आल राउंडर एलिस पैरी 1.70 करोड़ रुपये (205,000 डॉलर) में बिकीं, जिनकी बोली आरसीबी ने जीती। आरसीबी ने ही न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डेविन को 50 लाख रुपये के सस्ते ‘बेस प्राइस’ में अपनी टीम में शामिल किया। यूपी वारियर्स ने इंग्लैंड की बायें हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन को खरीदने में 1.80 करोड़ रुपये खर्च किए।