Site icon hindi.revoi.in

यूपी : बहराइच हिंसा के मामले में 5 आरोपित गिरफ्तार, पुलिस एनकाउंटर में दो मुख्य आरोपित घायल

Social Share

बहराइच, 17 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश में बहराइच के महाराजगंज में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हिंसा में युवक की मौत के बाद पांचवें दिन पुलिस टीम ने कुल पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से दो मुख्य आरोपित मुठभेड़ में घायल हो गए हैं।

यूपी पुलिस के डीजीपी प्रशांत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बहराइच हिंसा मामले में पीड़ित पक्ष की तरफ से अब्दुल हमीद और उसके बेटों सहित अन्य लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई थी। घटना के बाद से आरोपित फरार चल रहे थे। गुरुवार को घटनास्थल से करीब 45 किलोमीटर दूर नानपारा कोतवाली के बाईपास पर हांडा बसेहरी नहर के पास मुठभेड़ में दो आरोपित – मोहम्मद सरफराज व मोहम्मद तालिब घायल हो गए। नेपाल भागने की फिराक में आरोपितों के पैर में गोली लगी है।

वहीं, बहराइच की एसपी वृंदा शुक्‍ला ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपितों पर रासुका लगाई जाएगी। गिरफ्तार पांच आरोपितों में तीन नामजद आरोपित हैं, जिनमें मोहम्मद फहीम, मोहम्मद सरफराज और अब्दुल हमीद शामिल हैं। उनके अलावा मोहम्मद तालिब उर्फ सबलू और मोहम्मद अफजल की गिरफ्तारी हुई है।

पुलिस के अनुसार आरोपितों को मर्डर में प्रयुक्त हुए हथियार की बरामदगी के लिए जब पुलिस टीम लेकर गई तो इनके द्वारा वहां रखे हथियारों से पुलिस पर फायरिंग की गई। जवाबी फायरिंग में सरफराज व तालिब को गोली लगी है। गंभीर रूप से घायल दोनों आरोपितों का उपचार कराया जा रहा है। साथ ही मर्डर में इस्तेमार हथियार भी बरामद कर लिया गया है।

बेटी ने लगाए आरोप

वहीं, बहराइच में जिस मकान मालिक अब्दुल हमीद पर राम गोपाल मिश्रा पर गोली चलाने का आरोप है, उसकी बेटी रुखसार ने बताया, ‘कल चार बजे मेरे पिता अब्दुल हमीद, मेरे दो भाई सरफराज, फहीम और उनके साथ एक अन्य युवक को यूपी एसटीएफ ने उठा लिया है। मेरे पति और मेरे देवर को पहले ही उठाया जा चुका है। किसी भी थाने से उनकी कोई खबर नहीं मिल पा रही है।’

बवाल में हुई थी युवक की हत्या

गौरतलब है कि बहराइच के महाराजगंज में रविवार शाम को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए बवाल में राम गोपाल मिश्र नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने जिले में जमकर उत्पात मचाया। मंगलवार और बुधवार को जिले में शांति रही। इसे देखते हुए हुए आज महाराजगंज इलाके में भी इंटरनेट बहाल कर दिया गया।

Exit mobile version