Site icon hindi.revoi.in

उत्तर प्रदेश : वाराणसी सहित 45 जिले कोरोना मुक्त, राज्य में कुल 99 सक्रिय मामले

Social Share

लखनऊ, 16 नवंबर। जनसंख्या के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण का दायरा काफी सिकुड़ चुका है और राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को अपराह्न जारी की गई अद्यतन बुलेटिन पर गौर करें तो पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी सहित कुल 45 जिले कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

70 जिलों में 24 घंटे के दौरान एक भी नया केस नहीं

वस्तुतः 75 जिलों वाले राज्य में पिछले दिनों से सक्रिय मामलों की संख्या 80 से 100 के बीच सिमटी हुई है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे के अंदर राज्य के 70 जिलों में एक भी नया केस नहीं मिला। पांच जिलों में कुल मिलाकर नौ नए केस मिले तो आठ रोगी स्वस्थ घोषित किए गए जबकि किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई। स्वस्थ होने वालों में वाराणसी के भी दो कोविड रोगी रहे, जिसके बाद यह जिला दो माह में तीसरी बार कोरोना मुक्त हुआ।

सिर्फ गौतम बुद्ध नगर, लखनऊ व प्रयागराज में 10 से ज्यादा इलाजरत मरीज

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सिर्फ तीन जिलों – गौतम बुद्ध नगर (28), राजधानी लखनऊ (15) और प्रयागराज (13) में अब 10 से ज्यादा एक्टिव केस हैं जबकि 27 जिलों में 10 से नीचे सक्रिय मामले हैं। इनमें भी 19 जिले ऐसे हैं, जहां सिर्फ एक-एक मरीज का कोरोना मरीज का इलाज चल रहा है।

राज्य में रिकवरी रेट 98.65 फीसदी

कुल आंकड़ों की बात करें तो यूपी में अब तक 17,10,288 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई, जिनमें 16,87,280 लोग स्वस्थ घोषित किए जा चुके हैं जबकि 22,909 लोगों की मौत हुई है। राज्य में रिकवरी रेट 98.65 फीसदी है तो सक्रियता दर 0.0058 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.30 प्रतिशत है।

Exit mobile version