Site icon Revoi.in

भारत में कोरोना संकट : ओमिक्रॉन वैरिएंट के कुल 430 मामलों की पुष्टि, 130 स्वस्थ

Social Share

नई दिल्ली, 26 दिसंबर। कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 430 मामलों की अब तक देश के 17 राज्यों में पुष्टि हुई है, जिनमें 130 मरीज स्वस्थ घोषित किए जा चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे के भीतर ओमिक्रॉन के सात नए मामले मिले और कुल 15 रोगी स्वस्थ्य घोषित किए गए।

24 घंटे के अंदर कोरोना के 6,987 नए केस

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 6,987 नए मामले सामने आए जबकि 7,091 रोगी स्वस्थ हुए और केरल का 104 बैकलॉग जोड़कर दिनभर में 162 मौतें दर्शाई गईं। देश में मौजूदा रिकवरी रेट 98.40 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 1.38 फीसदी है।

देश में 76,766 एक्टिव केस, सक्रियता दर 0.22 फीसदी

आंकड़ों के अनुसार भारत में शनिवार की रात तक कुल 76,766 सक्रिय मामले थे। मौजूदा सक्रियता दर 0.22 प्रतिशत है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.74 प्रतिशत है, जो पिछले 83 दिनों से दो प्रतिशत से कम है। इसी प्रकार साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 0.62 प्रतिशत है, जो पिछले 42 दिनों से एक प्रतिशत से कम है।

344 दिनों में 141.37 करोड़ लोगों का टीकाकरण

इस बीच राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 344 दिनों में 141.37 करोड़ कोविडरोधी टीके लगाए जा चुके हैं। इस क्रम में शनिवार को 32.90 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए। दूसरी तरफ कुल 67.19 करोड़ लोगों के कोविड सैंपल की जांच की जा चुकी है।