नई दिल्ली, 8 जून। देश में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच 24 घंटे के भीतर नए संक्रमितों की संख्या में 41 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली और 5233 नए मामलों की पुष्टि हुई। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार तो जारी अपडेट के अनुसार दो दिनों तक लगातार वृद्धि के बाद सोमवार को नए केस की संख्या में गिरावट आई थी और दैनिक मामले 4000 से कम थे। लेकिन मंगलवार को इसमें फिर तेजी देखने को मिली।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से सात और लोगों की मौत भी हुई। इसके साथ ही भारत में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,24,715 हो गई है। वहीं सक्रिय मामलों में 1,881 की और वृद्धि हुई है। देश में अब कोरोना संक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 28,857 पहुंच गई है।
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1,881 नए संक्रमितों की पुष्टि
देश में सबसे ज्यादा नए केस महाराष्ट्र में सामने आए हैं। यहां मंगलवार को 1,881 नए केस मिले। इसी के साथ राज्य में नए केस में 81 प्रतिशत की उछाल मंगलवार को दर्ज की गई। 18 फरवरी के बाद राज्य में कोरोना केस के मामले में यह सबसे बड़ी उछाल है। राज्य में B.A.5 वैरिएंट का एक केस भी मंगलवार को सामने आया। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से अकेले 1,242 नए केस मिले। यह सोमवार को मिले केस से करीब दोगुना है।
महाराष्ट्र के अलावा जिन अन्य चार राज्यों से सबसे अधिक कोविड केस पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं, उनमें केरल (1,494), दिल्ली (450), कर्नाटक (348) और हरियाणा (227) शामिल हैं। सामने आए कुल नए केसों में से 84.08 फीसदी इन पांच राज्यों से हैं। वहीं, कुल नए केसों में अकेले महाराष्ट्र की हिस्सेदारी 35.94 फीसदी है।
राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 194.43 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं
💉12-14 आयु वर्ग में 3.46 करोड़ से अधिक खुराकें लगाई गई
👥भारत में कोरोना के सक्रिय मामले 28,857 हैं
👥पिछले 24 घंटों में 5,233 नए मामले सामने आए
विवरणः https://t.co/sg77eSx9FM pic.twitter.com/ulnGzgfaq5
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) June 8, 2022
टीकाकरण अभियान 508 दिनों में 194.43 करोड़ के पार
इस बीच बीते 24 घंटे के दौरान देश में 14 लाख 94 हजार से ज्यादा वैक्सीन की डोज भी लगाई गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक टीकाकरण अभियान के तहत 508 दिनों में अब तक देश में 194 करोड़ से ज्यादा (1,94,43,26,416) कोविड टीकों की डोज लगाई जा चुकी है। वहीं, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आसीएमआर) के अनुसार भारत में मंगलवार को कोरोना वायरस के लिए 3,13,361 सैंपल टेस्ट किए गए। इसी के साथ महामारी शुरू होने से अब तक कुल 85,35,22,623 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।