उत्तरकाशी, 22 नवम्बर। उत्तरकाशी सुरंग हादसे में फंसे श्रमिकों की चिकित्सा जांच और देखभाल के लिए चिन्यालीसौड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 41 बेड का अस्पताल तैयार किया गया है।
युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, श्रमिकों के जल्द बाहर आने की उम्मीद
वहीं सुरंग के भीतर पिछले 10 दिनों से फंसे 41 श्रमिकों को निकालने के लिए युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। रेस्क्यू का आज 11वां दिन है और किसी भी छड़ कामयाबी मिल सकती है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून से उत्तरकाशी पहुंच चुके हैं। सीएम धामी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही श्रमिकों से से मिलेंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून से उत्तरकाशी पहुंचे
सुरंग में फंसे श्रमिकों में से कुछ के परिजनों ने उनसे बात भी की है और बताया है कि फिलहाल सभी फंसे श्रमिक ठीक हैं। दो श्रमिकों से बात करने वाले इंद्रजीत कुमार ने कहा, ‘उन्होंने मुझसे कहा कि घबराओ नहीं, हम जल्द ही बाहर मिलेंगे।’ इंद्रजीत के परिवार के दो सदस्य – छोटे भाई विश्वजीत और संबंधी सुबोध कुमार सुरंग के भीतर फंसे हुए हैं, जिनसे बात करने के बाद उन्हें उम्मीद की एक नई किरण दिखाई दी है।
मशीन के आगे आई आयरन रॉड, अब सिर्फ 12 मीटर की ड्रिलिंग शेष
इस बीच प्रोजेक्ट हेड हरपाल सिंह ने बताया की 48 मीटर तक ड्रिलिंग हो चुकी है। अभी 12 मीटर ड्रिलिंग बची हुई है। मशीन के आगे एक आयरन राड आई है, जिसे काटा जा रहा है। उसके कटते ही दोबारा ड्रिलिंग शुरू कर दी जाएगी। गुरुवार को सुबह आठ बजे तक रेस्क्यू पूरा होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि पाइप के अंदर एनडीआरएफ के जवानों ने जाकर देखा। उनका कहना है कि मशीन के आगे आई बाधा को दो घंटे में हटाया जा सकता है।
एनएचएआई की टीम देशभर में सभी 29 निर्माणाधीन सुरंगों का सुरक्षा ऑडिट करेगी
फिलहाल इस हादसे से सरकार और निर्माण के लिए जिम्मेदार एंजेंसियों ने कुछ सबक भी लिए हैं। एनएचएआई की टीम अब देशभर में सभी 29 निर्माणाधीन सुरंगों का सुरक्षा ऑडिट करेगी।