नई दिल्ली, 6 अक्टूबर। भारतीय रेलवे ने नवरात्रि से लेकर छठ पूजा तक के बीच त्योहारी सीजन में यात्रियों की संख्या के दबाव को देखते हुए 400 स्पेशन ट्रेनें लॉन्च की हैं। फेस्टिव सीजन के दौरान ये स्पेशल ट्रेन 5,975 फेरे (ट्रिप) लगाएंगी, ताकि यात्रियों को उनकी जरूरत के हिसाब से यात्रा के दौरान सहूलियत मिल सके।
भारतीय रेल द्वारा देशभर के विभिन्न स्टेशनों पर नवरात्रि के व्रतियों का ख़ास ध्यान रखते हुए नवरात्रि स्पेशल थाली दी जा रही है। इस सुविधा का लाभ ऑनलाइन ऑर्डर कर ले सकते हैं। https://t.co/K7diF0YSlO pic.twitter.com/NkYdTyIP8J
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) October 5, 2024
छठ पूजा तक यात्रियों का दवाब बढ़ा तो ट्रेन के फेरे बढ़ाए जाएंगे
इसके पहले 2023 में फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों ने कुल 4,429 फेरे लगाए थे। इस तरह इस साल यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन पिछले साल की तुलना में 1,546 फेरे अधिक लगाएंगी। मंत्रालय की ओर से यह भी कहा गया है कि यदि यात्रियों की संख्या और बढ़ी तो स्पेशल ट्रेन के फेरों की संख्या में और बढ़ोतरी की जा सकती है।
मध्य रेलवे चलाएगी 278 स्पेशल ट्रेनें
मध्य रेलवे ने फेस्टिव सीजन के दौरान 278 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है, जिससे छुट्टियों में अपने पुश्तैनी शहरों में या गांव जाने और फिर वापस आने में लोगों को काफी सुविधा होगी। इन ट्रेनों का रूट, ऑरिजिन स्टेशन से छूटने और डेस्टिनेशन तक पहुंचने का समय तथा रास्ते में पड़ने वाले स्टेशनों पर ठहराव की विस्तृत जानकारी पाने के लिए इंडियन रेल की पूछताछ वाली साइट से पता किया जा सकता है।
Celebrate this Festive Season with Your Family!
We are excited to announce 278 Special Trains for Diwali & Chhath Festivals apart from regular trains to make your travel seamless and enjoyable.
Check detailed timings and halts of these trains at https://t.co/5VaUUo1VJQ or on… pic.twitter.com/jTF78UJc2J
— Central Railway (@Central_Railway) October 5, 2024
उत्तर रेलवे 138 स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगी
इससे पहले उत्तर रेलवे ने भी फेस्टिव सीजन के दौरान मुसाफिरों के लिए परेशानी मुक्त और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए 138 स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान किया था। इसके तहत 11 नवम्बर तक ये स्पेशल ट्रेन 2,694 फेरे लगाएंगी। उत्तर रेलवे की ओर से दावा किया गया था कि इस वर्ष पिछले साल की तुलना में स्पेशल ट्रेनों के फेरे अधिक होने की वजह से पहले से प्लान करके चलने वाले यात्रियों को कम परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
आगामी त्यौहारों के सीजन में रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन हेतु पूर्वघोषित त्यौहार विशेष रेलगाड़ियों के साथ-साथ निम्नलिखित अतिरिक्त त्यौहार विशेष रेलगाड़ियों का संचालन भी निम्न विवरण के अनुसार किया जाएगाः-
#FestivalSpecialTrains2024 pic.twitter.com/Eqc83TPrnX
— Northern Railway (@RailwayNorthern) October 4, 2024
पूर्व संचालित 108 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने का भी एलान
फेस्टिव सीजन के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन के अलावा पहले से चल रही 108 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच (डिब्बा) जोड़ने का भी एलान किया गया है। ये अतिरिक्त डिब्बे सामान्य श्रेणी के होंगे, जिससे अंतिम समय में यात्रा करने का मन बनाने वाले मुसाफिरों को भी ट्रेन में जगह मिल सकेगी।