नई दिल्ली, 22 अगस्त। G-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए भारत काफी उत्साहित है और इसके लिए तैयारियों में जुटा हुआ है। G-20 शिखर सम्मेलन के मेहमानों के लिए दिल्ली सज-धज रही है, इसी के साथ ही राजधानी के कई बड़े होटल अभी से बुक हो चुके हैं। दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को आगामी G-20 समिट होगा।
इसके चलते आईटीसी मौर्य, ताज पैलेस, ताज महल, द ओबेरॉय, द लोधी, द इंपीरियल, ली मेरिडियन, शांगरी-ला इरोस, हयात रीजेंसी, लीला पैलेस, द ललित और द क्लेरिजेस सबसे प्रमुख होटल 7 से 11 सितंबर तक के लिए बुक हैं। इतना ही नहीं सितंबर के मध्य में इस हफ्ते के लिए दक्षिण दिल्ली और एयरोसिटी में भी होटल पूरी तरह से बुक हो गए हैं। सभी होटल मेहमानों की शानदार खातिरदारी के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं।
G-20 समिट में हिस्सा लेने आ रहे अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के लिए आईटीसी मौर्य होटल में 400 कमरे बुक किए गए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति बाइडन के रहने के लिए 400 से ज्यादा कमरे बुक किए गए हैं जिनमें उनके साथ उनके अधिकारी और दूसरी हस्तियां भी रहेंगी। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन अपने प्रतिनिधिमंडल और अन्य मेहमानों के साथ होटल के भव्य ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुइट में ठहरेंगे।
सूत्रों के मुताबिक पूरा आईटीसी मौर्य राष्ट्रपति बाइडन के लिए रिजर्व किया गया है। बता दें कि होटल आईटीसी मौर्य ने पहले भी अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश, बिल क्लिंटन और बराक ओबामा सहित कई अन्य देशों के राष्ट्रपतियों सहित कई प्रमुख नेताओं की मेजबानी की है।
कहां ठहरेंगे शी जिनपिंग और ऋषि सुनक
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग दिल्ली के ताज होटल में ठहरेंगे तो वहीं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक होटल शांगरी-ला में रुकेंगे। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने के बाद ऋषि सुनक की यह पहली भारत यात्रा है। जर्मनी के अधिकारी भी होटल शांगरी-ला में ठहरेंगे। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों दिल्ली में क्लेरिजेस होटल में ठहरेंगे, यह होटल राष्ट्रपति मैक्रों के साथ आने वाले अधिकारियों के ठहरने का इंतजाम भी करेगा। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज अपने दौरे के दौरान दिल्ली के इंपीरियल होटल में रुकेंगे।