Site icon hindi.revoi.in

प्रधानमंत्री मोदी, गडकरी समेत 40 नेता छत्तीसगढ़ में करेंगे दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार

Social Share

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रियों अमित शाह , राजनाथ सिंह , नितिन गडकरी तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत 40 प्रमुख नेता छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के विधानसभा चुनावों में चुनाव प्रचार करेंगे। भाजपा केंद्रीय समिति की ओर से जारी स्टार प्रचारकों की सूची के मुताबिक नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे।

अन्य स्टार प्रचारकों में ओपी माथुर , मनसुख मांडविया , योगी आदित्यनाथ, अर्जुन मुंडा, अनुराग ठाकुर, स्मृति ईरानी, धर्मेंद्र प्रधान, रामेश्वर तेली, देवेंद्र फडणवीस, बाबूलाल मरांडी, रविशंकर प्रसाद, अरूण साव, डॉ रमन सिंह, सरोज पांडेय, अजीत जामवाल, नितिन नबीन, पवन साय, साक्षी महाराज, केशव प्रसाद मौर्या, मनोज तिवारी, नित्यानंद राय, बृजमोहन अग्रवाल, रवि किशन और सतपाल महाराज शामिल हैं।

इसके अलावा नारायण चंदेल, रामविचार नेताम, गौरीशंकर अग्रवाल, विक्रम उसेंडी, मधुसूदन यादव, संतोष पांडेय, गुहाराम अजगले, गुरू बालदास साहेब, रामसेवक पैकरा, लता उसेंडी और चंदूलाल साहू भी चुनाव प्रचार करेंगे। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग तथा सरगुजा संभाग के कुल 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तथा दो नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

Exit mobile version