Site icon Revoi.in

कुवैत : भीषण अग्निकांड के मृतकों में 40 भारतीय, पीएम मोदी ने जताया शोक, 2 लाख की सहायता राशि का एलान

Social Share

नई दिल्ली, 12 जून। कुवैत में बुधवार को तड़के श्रमिकों की एक इमारत में हुए भीषण अग्निकांड में जिन 49 लोगों की झुलसकर मौत हुई है, उनमें 40 भारतीय शामिल हैं। हादसे में 30 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिनका भिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

अग्निकांड में मरने वाले ज्यादातर केरल और तमिलनाडु के श्रमिक

अग्निकांड में मरने वाले ज्यादातर केरल और तमिलनाडु के श्रमिक हैं। हादसे की खबर के बाद दोनों राज्यों के संबंधित परिवारों में गम का माहौल है। हादसे में जान गंवाने वाले भारतीय लोगों में कई की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। हालांकि हादसे के बाद भारत सरकार की ओर से तत्काल कुवैत की सरकार से संपर्क किया गया और घायलों के शीघ्र इलाज को कहा गया।

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत अग्निकांड के मद्देनजर स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें भारतीय मूल के लोग प्रभावित हुए हैं। पीएम मोदी ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। साथ ही यह भी एलान किया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी जबकि घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

पीएम मोदी ने कहा, ‘कुवैत शहर में आग लगने की दुर्घटना दुःखद है। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।’ प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया कि कुवैत स्थित भारतीय दूतावास स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है और प्रभावितों की सहायता के लिए अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा है।

विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह कुवैत भेजे गए

कुवैत में हुई इस घटना के बाद भारत सरकार के विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह कुवैत रवाना हो गए हैं। अग्निकांड में कई भारतीय मजदूरों के मारे जाने की खबर के बाद उनको वहां भेजा गया है। इस बीच कुवैत स्थित भारतीय दूतावास ने इस त्रासदी के संबंध में आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर (+965-65505246) जारी किया है।