Site icon Revoi.in

गुजरात में 4 हजार लोगों ने सूर्य नमस्कार कर नव वर्ष पर बनाया विश्व रिकॉर्ड, पीएम मोदी ने की तारीफ

Social Share

नई दिल्ली, 1 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सूर्य नमस्कार के जरिए विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए गुजरात सरकार की तारीफ की है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गुजरात सरकार की तारीफ करते कहा कि गुजरात ने वर्ष 2024 का उल्लेखनीय तरीके से स्वागत किया है।

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘गुजरात ने वर्ष 2024 का शानदार स्वागत किया है। गुजरात ने एक साथ 128 स्थानों पर सूर्य नमस्कार का आयोजन कर अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करा लिया है। हम सभी जानते हैं कि 108 की संख्या हमारी संस्कृति में विशेष महत्व रखती है। जिन स्थानों पर सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया, उनमें मोढेरा सूर्य मंदिर जैसी ऐतिहासिक स्थल भी शामिल है। यह उपबल्धि योग एवं सांस्कृतिक विरासत के लिए हमारी प्रतिबद्धता का सच्चा प्रतीक है।’

सीएम भूपेंद्र पटेल व गृह मंत्री संघवी ने मोढेरा सूर्य मंदिर में योग किया

प्रधानमंत्री ने आम जनता से सूर्य नमस्कार को अपने जीवन में शामिल करने सुझाव दिया है। एक जनवरी, 2024 को गुजरात के 108 स्थानों पर करीब चार हजार लोगों ने सूर्य नमस्कार समेत 51 प्रकार के योग किए। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गृह मंत्री हर्ष संघवी ने मोढेरा सूर्य मंदिर में योग किया।

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के एडजुडिकेटर स्वप्निल डांगरकिर भी मौजूद थे

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के एडजुडिकेटर स्वप्निल डांगरकिर मौके पर विश्व रिकॉर्ड की पुष्टि के मौजूद थे। स्वप्निल ने मीडिया से कहा, ‘मैं यहां ये सुनिश्चित करने आया हूं कि सभी लोग सूर्य नमस्कार सही से कर रहे हैं ताकि रिकॉर्ड की पुष्टि की जा सके।’

डांगरिकर ने पुष्टि की कि गुजरात में एक साथ सर्वाधिक लोगों के सूर्य नमस्कार का विश्व रिकॉर्ड एक जनवरी, 2024 को बनाया गया है। राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने मीडिया से कहा कि उन्हें गर्व है कि देश में पहली बार गुजरात में हजारों भारतीयों ने एक साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया है।