Site icon hindi.revoi.in

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के 4 छात्र गिरफ्तार, ISIS ऑपरेटिव के रूप में काम करने का आरोप

Social Share

अलीगढ़, 11 नवम्बर। उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने राज्य के विभिन्न हिस्सों से छह संदिग्ध आईएसआईएस गुर्गों को गिरफ्तार किया है। छह में से चार की पहचान रकीब इनाम, नावेद सिद्दीकी, मोहम्मद नोमान और मोहम्मद नाजिम के रूप में की गई है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र संगठन स्टूडेंट्स ऑफ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एसएएमयू) से जुड़े हुए हैं और SAMU की बैठकों के जरिए एक-दूसरे से जुड़े हुए थे।

यूपी एटीएस का दावा – SAMU की बैठकें बन गई हैं ISIS की नई भर्ती सेल

यूपी एटीएस के अनुसार आरोपित देश में किसी बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की फिराक में थे। इन छह लोगों की गिरफ्तारी से अलीगढ़ विश्वविद्यालय के छात्र संगठन के आतंकी नेटवर्क का खुलासा हुआ। एटीएस ने यह भी दावा किया कि एसएएमयू बैठकें आईएसआईएस की नई भर्ती सेल बन गई हैं।

एएमयू के छात्र भी केंद्रीय एजेंसियों के रडार पर

सूत्रों के मुताबिक, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र भी केंद्रीय एजेंसियों के रडार पर हैं। पुणे इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) मॉड्यूल मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा गिरफ्तार किए गए रिजवान और शाहनवाज से पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कई छात्र देश विरोधी एजेंडा फैलाने में लगे हुए हैं। सोशल मीडिया और आईएसआईएस के अखिल भारतीय नेटवर्क से जुड़े हैं। रिजवान और शाहनवाज से पूछताछ के बाद यूपी एटीएस अब तक छह लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

Exit mobile version