Site icon hindi.revoi.in

टेस्ट सीरीज : भारत दौरे के लिए घोषित ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में 4 स्पिनर शामिल

Social Share

मेलबर्न, 11 जनवरी। भारत के खिलाफ अगले माह प्रस्तावित चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को अपनी 18 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। दिलचस्प तो यह है कि आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए अहम सीरीज के मद्देनजर कंगारू टीम में अनकैप्ड ऑफ स्पिनर और अब तक सिर्फ सात प्रथम श्रेणी मैच खेलने वाले खिलाड़ी टॉड मर्फी सहित चार स्पिनरों को शामिल किया गया है।

मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने एक बयान में कहा, ‘हमने ऐसी टीम चुनी है, जिसमें गहराई और लचीलापन है ताकि वह हालात के अनुरूप ढल सके।’ विक्टोरिया के 22 वर्षीय मर्फी के अलावा अन्य स्पिनर -एश्टोन एगर, मिशेल स्वेप्सन व नाथन लियोन हैं। मर्फी के चयन पर उन्होंने कहा ,‘टॉड मर्फी ने घरेलू क्रिकेट में काफी प्रभावी प्रदर्शन किया है । वह स्पिन का एक मजबूत विकल्प है। एश्टोन एगर ने भी वापसी के बाद से प्रभावित किया है और बाएं हाथ का स्पिनर होने के कारण वह भारत में उपयोगी साबित होंगे।’

कंगारुओं को 2004 के बाद से भारत में टेस्ट सीरीज जीतने का इंतजार

वर्ष 2004 के बाद भारत में पहली टेस्ट सीरीज जीतने के लिए व्यग्र ऑस्ट्रेलियाई टीम दौरे का पहला टेस्ट नौ से 13 फरवरी तक नागपुर में खेलेगी। दूसरा टेस्ट 17 से 21 फरवरी तक दिल्ली में, तीसरा एक से पांच मार्च तक धर्मशाला में और चौथा व अंतिम टेस्ट नौ से 13 मार्च तक अहमदाबाद में खेला जाएगा।

नागपुर टेस्ट में नहीं खेलेंगे चोटिल मिचेल स्टार्क

हालांकि मिचेल स्टार्क नौ फरवरी से नागपुर में शुरू होने वाली चार मैचों की सीरीज के पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे। उन्हें अंगुली में चोट के चलते दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट से बाहर कर दिया था। ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को टीम में शामिल किया गया है। हालांकि वह भी अंगुली में फ्रैक्चर से उबरने की कोशिश कर रहे हैं। अनकैप्ड पेसर लांस मॉरिस ने भी टीम में अपना स्थान बरकरार रखा है और वह स्टार्क की अनुपस्थिति में नागपुर में पदार्पण के लिए दावेदार हो सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया टीम : पैट कमिंस (कप्तान), एश्टोन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कारी, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, पीटर हैंडस्कांब, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मौरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिशेल स्वीपसन व डेविड वॉर्नर।

टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम

Exit mobile version