Site icon hindi.revoi.in

जम्मू-कश्मीर : डोडा और किश्तवाड़ में बादल फटने से 4 लोगों की मौत, नेशनल हाईवे बंद, रोकी गई वैष्णो देवी यात्रा

Social Share

जम्मू, 26 अगस्त। जम्मू में लगातार तीसरे दिन भारी बारिश से पहले ही हालात बदतर थे। अब डोडा और किश्तवाड़ में बादल फटने की घटनाओं से चार लोगों की मौत हो गई है और कई मकान तबाह हो गए हैं, जिससे स्थानीय निवासियों के बीच दहशत का माहौल है। नेशनल हाईवे बंद हो गया है और सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इसी कारण वैष्णो देवी यात्रा को फिलहाल रोक दिया गया है।

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात स्थगित

डोडा जिले के थाथरी उप-मंडल में बादल फटने से भारी तबाही हुई। अब तक चार लोगों के मरने की खबर सामने आई है। तेज पानी के बहाव के कारण सड़के भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। किश्तवाड़ में भी बादल फटने की खबर है। वहीं, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात स्थगित कर दिया गया।

जम्मू की लगभग सभी नदियां और नाले खतरे के निशान से ऊपर या उसके करीब बह रहे हैं, जिससे शहर और अन्य स्थानों पर कई निचले इलाके और सड़कें जलमग्न हो गई हैं। रामबन जिले के चंदरकोट, केला मोड़ और बैटरी चश्मा में पहाड़ियों से पत्थर गिरने के बाद आज सुबह एहतियात के तौर पर 250 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया।

बारहमासी राजमार्ग पर रोकी गई आवाजाही

देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाले एकमात्र बारहमासी राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही जम्मू के उधमपुर और कश्मीर के काजीगुंड में रोक दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि मोधोपुर बैराज का जलस्तर एक लाख क्यूसेक के स्तर को पार कर गया है और लगातार बढ़ रहा है, जिससे कठुआ जिले में रावी नदी के किनारे कई निचले इलाकों में भारी बाढ़ आ गई है।

कठुआ में तराना नदी, उज्ह नदी, मग्गर खाद, सहार खाद, रावी नदी और उनकी सहायक नदियों का जलस्तर एक साथ बढ़ रहा है और खतरे के निशान के करीब पहुंच रहा है। तवी नदी उधमपुर जिले में 20 फुट खतरे के निशान को पार कर गई है जबकि जम्मू में यह फिलहाल चेतावनी स्तर से नीचे बह रही है. चेनाब नदी भी जम्मू में चेतावनी स्तर के करीब बह रही है।

27 अगस्त तक के लिए अलर्ट

मौसम पूर्वानुमान में 27 अगस्त तक जम्मू, सांबा, कठुआ, रियासी, उधमपुर, राजौरी, रामबन, डोडा और किश्तवाड़ जिलों में कई स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश होने तथा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बादल फटने, अचानक बाढ़ आने और भूस्खलन की संभावना जताई गई है।

27 अगस्त की परीक्षाएं रद, स्कूल-कॉलेज बंद

जम्मू-कश्मीर में बादल फटने से मौसम खराब होने के कारण 27 अगस्त को आयोजित होने वालीं 10वीं और 11वीं कक्षाओं की परीक्षाएं रद कर दी गई हैं। जल्द ही अलग से नई तारीखों की घोषणा की जाएगी। 27 अगस्त को सभी स्कूल-कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं।

एनएच-244 पूरी तरह से बह गया

डिप्टी कमिश्नर हरविंदर सिंह ने कहा कि तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। विशेषकर चेनाब नदी से जुड़े इलाकों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया गया है। एनएच 244 पूरी तरह से बह गया है। एक प्राइवेट हेल्थ सेंटर को भी नुकसान हुआ है।

Exit mobile version