Site icon hindi.revoi.in

हैदराबाद में पति-पत्नी समेत एक परिवार के 4 लोगों ने किया सुसाइड, अलग-अलग मिले शव, बेरोगारी बनी वजह

Social Share

हैदराबाद, 11 मार्च। तेलंगाना के हैदराबाद में सोमवार शाम को उस्मानिया विश्वविद्यालय पुलिस स्टेशन के अंर्तगत हब्सीगुडा में एक दंपती ने अपने दो बच्चों की जान लेने के बाद कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान चंद्रशेखर (45), उनकी पत्नी कविता (35), बेटी श्रीथा रेड्डी (15) और बेटे विश्वन रेड्डी (10) के रूप में हुई है।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कलवाकुर्ती का मूल निवासी चंद्रशेखर पिछले एक साल से हब्सीगुडा में रह रहा था। उन्होंने बताया कि पहले चंद्रशेखर एक निजी कॉलेज में लेक्चरर के रूप में कार्यरत था। पिछले छह महीनों से उसके पास कोई नौकरी नहीं थी। माना जाता है कि आर्थिक तंगी के कारण परिवार ने यह कदम उठाया।

पुलिस ने बताया कि दंपति ने कथित तौर पर अपने बेटे को जहर दिया और अपनी बेटी को फांसी पर लटका दिया और फिर छत से लटक कर आत्महत्या कर ली। घटनास्थल पर छोड़े गए सुसाइड नोट में कथित तौर पर चंद्रशेखर रेड्डी ने लिखा है, ‘हम मर रहे हैं क्योंकि हमारे पास कोई और रास्ता नहीं है… सॉरी।’ पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

Exit mobile version