Site icon hindi.revoi.in

जम्मू-कश्मीर : आतंकियों से कनेक्शन के आरोप में बिट्टा कराटे की पत्नी सहित 4 सरकारी कर्मचारी बर्खास्त

Social Share

जम्मू, 13 अगस्त। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन के बेटे और आतंकी वित्तपोषण मामले में आरोपित बिट्टा कराटे की पत्नी सहित चार सरकारी कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अनुच्छेद 311 के तहत आरोपित हुए हैं बर्खास्त

सरकारी सूत्रों के अनुसार आतंकियों से संबंध रखने के आरोप में इन सरकारी कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा बड़ा एक्शन लेते हुए इन पर यह काररवाई की गई है। अधिकारियों का कहना है कि सभी चारों कर्मचारियों को संविधान के अनुच्छेद 311 के तहत बर्खास्त किया गया है, जिसमें सरकार को बिना किसी जांच के अपने कर्मचारी को निष्कासित करने की शक्ति प्राप्त है।

फारूक अहमद डार उर्फ बिट्टा कराटे पहले से ही न्यायिक हिरासत में

गौरतलब है कि फारूक अहमद डार उर्फ बिट्टा कराटे इस समय आतंकवाद वित्तपोषण मामले में न्यायिक हिरासत में है। उसकी पत्नी अस्सबाह-उल-अर्जमंद खान जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा में अधिकारी थी और ग्रामीण विकास निदेशालय में कार्यरत थी।

वहीं सैयद अब्दुल मुईद उद्योग एवं वाणिज्य विभाग में सूचना प्रौद्योगिकी प्रबंधक था। वह पाकिस्तान से संचालित आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन का बेटा है। अधिकारियों ने बताया कि अन्य बर्खास्त कर्मियों में वैज्ञानिक डॉ.मुहीत अहमद भट्ट और कश्मीर विश्वविद्यालय में वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक माजिद हुसैन कादरी शामिल हैं।

Exit mobile version