दुबई, 12 मार्च। ICC चैम्पियंस ट्रॉफी विजेता टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में उल्लेखनीय पारी के सहारे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की नवीनतम एकदिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग में दो पायदान की सुधार के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि उनके सलामी जोड़ीदार व उप कप्तान शुभमन गिल शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं। कुल मिलाकर देखें तो टॉप 10 में कुल चार भारतीय बल्लेबाज हैं, जिनमें विराट कोहली और श्रेयस अय्यर भी शामिल हैं।
Say hello 👋 to the ICC Men's Player of the Month of February 2025
Congratulations, Shubman Gill 👏 👏#TeamIndia pic.twitter.com/9evLDsvNSE
— BCCI (@BCCI) March 12, 2025
विराट कोहली के एक स्थान का नुकसान, श्रेयस आठवीं पोजीशन पर
उल्लेखनीय है कि रोहित ने बीते रविवार (नौ मार्च) को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में 83 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेल टीम को चार विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि आठ टीमों के आईसीसी टूर्नामेंट में एक शतक सहित 218 रन बनाने वाले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक पायदान नीचे खिसककर पांचवें स्थान पर आ गए जबकि श्रेयस अय्यर आठवें स्थान पर है।
डेरिल मिचेल, रचिन रवींद्र व ग्लेन फिलिप्स की भी छलांग
अन्य देशों की बात करें तो न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल (एक स्थान ऊपर चढ़कर छठे स्थान पर), चैम्पियंस ट्रॉफी के ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ रचिन रवींद्र (14 स्थान ऊपर चढ़कर 14वें स्थान पर) और ग्लेन फिलिप्स (छह स्थान ऊपर चढ़कर 24वें स्थान पर) की तिकड़ी भी रैंकिंग में बड़ा सुधार करने में सफल रही।
कीवी कप्तान सैंटनर गेंदबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचे
उधर गेंदबाजी रैंकिंग में न्यूजीलैंड के कप्तान और बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सैंटनर ने बड़ी छलांग लगाई है। फाइनल में दो विकेट के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी में कुल नौ विकेट लेने वाले सैंटनर छह स्थान के सुधार के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गए। इस सूची में श्रीलंका के ऑफ स्पिनर महीश तीक्षणा शीर्ष पर हैं।
स्पिनरद्वय कुलदीप व जडेजा 3-3 स्थान उछले
कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा की भारतीय स्पिन जोड़ी चैम्पियंस ट्रॉफी में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद तीन-तीन पायदान ऊपर चढ़ गए। बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप (तीसरे स्थान पर) ने टूर्नामेंट में सात विकेट चटकाकर अपने प्रदर्शन में बड़ा सुधार किया है। चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत के अजेय प्रदर्शन के दौरान पांच विकेट चटकाने वाले दूसरे वामहस्त स्पिनर जडेजा तीन पायदान ऊपर चढ़कर 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
अजमतुल्लाह उमरजई हरफनमौला खिलाड़ियों की रैंकिंग में शीर्ष पर
अफगानिस्तान के स्टार आलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई ने एकदिवसीय हरफनमौला खिलाड़ियों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर अपनी बढ़त बनाए रखी है। उन्हें हालांकि न्यूजीलैंड के तीन खिलाड़ियों से चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। सैंटनर एक पायदान ऊपर चढ़कर चौथे स्थान पर पहुंच गए जबकि माइकल ब्रेसवेल सात पायदान के फायदे से सातवें स्थान पर हैं। रचिन रवींद्र आठ पायदान चढ़कर आठवें स्थान पर पहुंच गए।

