Site icon hindi.revoi.in

आईसीसी पुरस्कार : रविचंद्रन अश्विन सहित 4 क्रिकेटर मेंस टेस्ट प्लेयर अवार्ड के लिए नामित

Social Share

नई दिल्ली, 28 दिसंबर। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। मेंस टेस्ट प्लेयर अवार्ड की दौड़ में अश्विन के अलावा इंग्लैंड के कप्तान जो रूट, श्रीलंकाई ओपनर दिमुथ करुणारत्ने और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइस जैमिसन भी शामिल हैं।

अश्विन का इस वर्ष गेंद के साथ बल्ले से भी अमूल्य अंशदान

आर. अश्विन ने इस वर्ष गेंद के साथ बल्ले से भी अमूल्य अंशदान किया है। इस क्रम में उन्होंने आठ मैचों में 16.23 के औसत से 52 विकेट चटकाए हैं और एक शतक के साथ 337 रन बनाए हैं।

अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में वर्ष की शानदार शुरुआत की थी। उन्होंने 128 गेंदों पर नाबाद 29 रन बनाए हुए हनुमा विहारी के साथ मिलकर भारत को एक यादगार ड्रॉ दिलाया था। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में उन्होंने चार मैचों में 14.72 के औसत से 32 विकेट लिए।

रूट कैलेंडर वर्ष में 1,700 से ज्यादा रन बनाने वाले इतिहास के तीसरे बल्लेबाज

अंग्रेज कप्तन जो रूट ने इंग्लैंड के लिए 15 मैचों में छह शतकों के साथ 1,708 रन बनाए हैं। वह एक कैलेंडर वर्ष में टेस्ट क्रिकेट में 1,700 से अधिक रन बनाने वाले इतिहास में केवल तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे आगे सिर्फ मोहम्मद युसूफ और सर विवियन रिचर्ड्स खड़े हैं।

वहीं काइल जैमिसन ने न्यूजीलैंड के लिए पांच मैचों में 17.51 ​​के औसत से 27 विकेट लिए हैं और 105 रन बनाए हैं। श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने श्रीलंका के लिए सात मैचों में 69.38 के औसत के साथ चार शतकों के साथ 902 रन बनाए हैं।

जनवरी में होगी आईसीसी पुरस्कार विजेताओं की घोषणा

आईसीसी पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा जनवरी में अलग-अलग तिथियों पर की जाएगी। इसके तहत कुल 13 व्यक्तिगत पुरस्कार और पुरुष तथा महिला क्रिकेट के सभी प्रारूपों में वर्ष की सर्वश्रेष्ठ टीम के कुल पांच पुरस्कार दिए जाते हैं।

आईसीसी ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘पहले सात वर्ग के नामित खिलाड़ियों की घोषणा 28 से 31 दिसंबर के बीच की जाएगी। इन सात वर्ग में से प्रत्येक में चार खिलाड़ियों को नामित किया जाएगा और इसमें वे खिलाड़ी शामिल होंगे, जिन्होंने एक जनवरी, 2021 से 31 दिसंबर, 2021 के बीच सर्वाधिक प्रभावी प्रदर्शन किया है।’

Exit mobile version