Site icon hindi.revoi.in

चंडीगढ़ : सीबीआई के 4 अधिकारी गिरफ्तार, उगाही के इरादे से आईटी कम्पनी पर की थी फर्जी छापेमारी

Social Share

नई दिल्ली, 12 मई। चंडीगढ़ पुलिस ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के चार अधिकारियों को एक आईटी कम्पनी पर, उगाही करने के इरादे से फर्जी छापेमारी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीबीआई के ये चारों आरोपित अधिकारी बुधवार को कथित तौर पर तलाशी के लिए चंडीगढ़ गए थे जबकि ये वहां तैनात ही नहीं थे। उनके पास इस अभियान को अंजाम देने के लिए कोई आधिकारिक आदेश भी नहीं था।

अधिकारियों ने बताया कि कम्पनी के कर्मचारियों ने शक होने पर उन्हें घेर लिया और पुलिस को बुलाया। घटना गेट नंबर 3, पुलिस लाइन सेक्टर 26 के पास दोपहर करीब ढाई बजे हुई। चंडीगढ़ पुलिस ने इस संबंध में सेक्टर 26 थाने में डीडीआर दर्ज किया है।

सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी की नीति ‘भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं करने’ की है, जिसके तहत आरोपित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी काररवाई की जाएगी।

Exit mobile version