Site icon hindi.revoi.in

साउथ के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ का 3डी पिक्चर टीजर हैदराबाद में रिलीज

Social Share

मुंबई, 7 अक्टूबर। साउथ के सुपरस्टार प्रभास इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। इस फिल्म का टीजर उत्तर प्रदेश के शहर अयोध्या में सरयू नदी के किनारे लॉन्च हुआ था, जिसके बाद अब अभिनेता की इस फिल्म का 3डी पिक्चर टीजर उनके गृहनगर हैदराबाद में रिलीज किया गया है।

‘आदिपुरुष’ की 3डी पिक्चर टीजर रिलीज होने के अवसर पर आयोजित समारोह में एक्टर प्रभास, फिल्म निर्देशक ओम राउत और निर्माता भूषण कुमार भी उपस्थित थे। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। फिल्म का टीजर 3डी पिक्चर में रिलीज कर फिल्म मेकर्स के साथ-साथ अभिनेता प्रभास भी काफी खुश नजर आए।

भूषण कुमार की टी-सीरीज ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म की 3डी पिक्चर लॉन्चिंग की कुछ तस्वीरों को शेयर किया है, जिसमें एक्टर प्रभास सफेद रंग की शर्ट और ग्रे कलर का पैंट पहने नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने सिर को सफेद रंग के पटके से कवर कर रखा है। साथ ही वह अपनी आंखों पर स्टाइलिश चश्मा भी पहने हुए दिखाई दे रहे हैं।

 

टी-सीरीज ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘टीम आदिपुरुष ने हैदराबाद में धूम मचाई! प्रभास, निर्देशक ओम राउत और निर्माता भूषण कुमार ने शहर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की मेजबानी करते हुए 3डी में अपने महान काम का टीजर प्रदर्शित किया।’

अगले वर्ष 12 जनवरी को हिन्दी सहित 5 भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म

गौरतलब है कि इस फिल्म में एक्टर प्रभास भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं जबकि बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सैनन सीता के किरदार में है। वहीं एक्टर सैफ अली खान रावण के भूमिका में हैं। यह फिल्म 500 करोड़ रुपये के बजट पर तैयार हुई है। फिल्म ‘आदिपुरुष’ 12 जनवरी 2023 को हिन्दी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी।

दिलचस्प यह है कि इस फिल्म में किरदारों को लेकर काफी बवाल भी चल रहा है, जिसमें लोगों ने इस फिल्म में सैफ अली खान की भूमिका पर सवाल खड़ा किया है। हालांकि, कई लोगों ने इस फिल्म का समर्थन भी किया है।

Exit mobile version