Site icon hindi.revoi.in

गोवा : नवनिर्वाचित 39 विधायकों ने शपथ ली, भाजपा ने अब पेश नहीं किया सरकार बनाने का दावा

Social Share

पणजी, 15 मार्च। गोवा विधानसभा के नवनिर्वाचित 39 सदस्यों ने मंगलवार को शपथ ग्रहण कर लिया। नए सदस्यों को शपथ दिलाने के लिए राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई ने मंगलवार को विधानसभा सत्र बुलाया था। विधायकों ने अपनी सहूलियत के हिसाब से कोंकणी, मराठी या अंग्रेजी भाषा में शपथ ली।

इसके पूर्व श्रीधरन ने नवनिर्वाचित विधायक गणेश गांवकर को विधानसभा सत्र से पहले सोमवार को प्रोटेम स्पीकर (अस्थायी अध्यक्ष) के रूप में शपथ दिलाई थी। ज्ञातव्य है कि गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 14 फरवरी को हुआ था और परिणाम 10 मार्च को घोषित किए गए थे।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 40 सदस्यीय विधानसभा में सर्वाधिक 20 सीटों पर जीत हासिल की थी, हालांकि बहुमत का आंकड़ा वह नहीं छू पाई, जो 21 है। इसी क्रम में भाजपा ने अब तक सरकार बनाने का दावा भी पेश नहीं किया है।

प्रमोद सावंत बोले – केंद्रीय पर्यवेक्षक के आगमन के बाद सबकुछ तय होगा

कार्यकारी मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, ‘केंद्रीय पर्यवेक्षक आएंगे। उनके आने के बाद चर्चा होगी, विधायक दल का नेता चुना जाएगा और फिर सरकार का गठन होगा…मैं आज दिल्ली जा रहा हूं।’

राज्य के इतिहास में पहली बार सरकार गठन के पहले विधायकों ने ली शपथ

वहीं, विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिगंबर कामत ने दावा किया कि राज्य के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जब बिना सरकार बने विधायकों को शपथ दिलाई गई है। इससे पहले शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने दो विधायक दोपहिया वाहन से विधानसभा भवन पहुंचे थे।

Exit mobile version