शिलांग/कोहिमा, 27 फरवरी। नगालैंड और मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग सुबह 7 बजे से जारी है। नगालैंड और मेघालय की 60 में से 59 सीटों पर मतदान हो रहा है। चुनाव आयोग के अनुसार, सुबह 11 बजे तक मेघालय विधानसभा चुनाव में 26.70% और नागालैंड चुनाव में 35.76% मतदान हुआ है।
बता दें कि मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 9 बजे तक 12.06% और नगालैंड चुनाव में 15.76% मतदान दर्ज किया गया। वहीं, पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने वोटरों से भारी संख्या में मतदान की अपील की है।
वहीं मेघालय भाजपा प्रमुख अर्नेस्ट मावरी ने लोगों से वोटिंग करने की अपील की है। पश्चिम शिलांग निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार अर्नेस्ट मावरी ने वोटिंग करने के बाद कहा कि मुझे लगता है कि मेरा वोट और लोगों का वोट ही तय करेगा कि मैं एक विधायक के रूप में इस निर्वाचन क्षेत्र को जीतूंगा या नहीं।