चंडीगढ़, 20 फरवरी। पंजाब विधानसभा चुनाव के तहत 23 जिलों की कुल 117 सीटों के लिए रविवार को जारी मतदान में अपराह्न एक बजे तक 34.10 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई। इस दौरान राज्य के सभी बड़े नेता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके थे।
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार पूर्वाह्न आठ बजे शुरू हुआ मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। कुछेक घटनाओं को छोड़ कर मतदान कुलमिला कर शांतिपूर्ण चल रहा है। राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में शुरूआत में यह धीमा रहा, लेकिन शहरी क्षेत्रों में अपेक्षाकृत तेजी देखी गई। मतदान शुरू होने के बाद पहले तीन घंटों में 17.77 वोटिंग दर्ज की गई थी।
राज्य के सबसे अमीर उम्मीदवार कुलवंत सिंह ने मोहाली में सपरिवार किया मतदान
इस बीच पंजाब के सबसे अमीर उम्मीदवार कुलवंत सिंह कलसन ने मोहाली के सेक्टर 71 के मतदान बूथ पर परिवार सहित मतदान किया। उनकी आमदनी 233 करोड़ रुपये है। वहीं जुड़वां भाई सोहना मोहना ने अमृतसर के मानावाला स्कूल स्थित मतदान केंद्र में मतदान
117 सीटों पर 1,304 उम्मीदवार आजमा रहे किस्मत
चुनाव मैदान में विभिन्न राजनीतिक दलों और निर्दलीयों समेत कुल 1,304 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं जिनमें 93 महिलाएं, दो किन्नर और बाकी 1,209 पुरुष हैं। राज्य में 14,684 स्थलों पर 24,740 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 1,051 जगहों पर 2,013 मतदान केंद्र संवेदनशील घोषित किए गए हैं। राज्य के कुल 2,14,99,804 पंजीकृत मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। 10 मार्च को इन उम्मीदवारों को भाग्य का फैसला आएगा।